Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut की इमरजेंसी को टक्कर देंगी ये फिल्में! क्लैश से बिगड़ सकता है खेल

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 08:34 PM (IST)

    कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency Movie) 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सेंसर बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद भी फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने की राह मुश्किल रहेगी। दरअसल इस फिल्म के आसपास बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज हो रही हैं। आइए जानते हैं अपकमिंग फिल्मों से जुड़ी डिटेल्स।

    Hero Image
    इमरजेंसी के आसपास रिलीज होगी कई बड़ी फिल्में (Photo Credit- Jagran, Imdb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म को विवादित सीन्स के कारण सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिल पा रही थी। आखिरकार फिल्म को परमिशन मिली और सिनेमाघरों में इसे 17 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। सवाल खड़ा होता है कि क्या फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिल पाएगी या नहीं। दरअसल, फिल्म के आसपास कई फिल्में थिएटर में दस्तक देंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेह फिल्म

    बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना अपनी फिल्म 17 जनवरी को लेकर आएगी और उससे पहले जैकलीन फर्नांडिस और सोनू सूद की मूवी फतेह रिलीज होगी। फिल्म प्रमोशन के दौरान एक्टर सोनू ने दावा किया है कि यह बेस्ट एक्शन मूवी है। फिलहाल यह आने वाला समय बताएगा कि लोगों को उनकी मूवी सिनेमाघरों तक लाने में सफल हो पाएगी या नहीं।

    लाहौर 1947

    सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाहौर 1947 भी जनवरी महीने में रिलीज हो रही है। यह फिल्म कंगना की इमरजेंसी के कुछ दिन बाद ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सनी देओल और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म लाहौर 1947 को स्वतंत्रता दिवस के दिन 26 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद फैंस समेत मेकर्स को है।

    बेबी जॉन

    इमरजेंसी फिल्म से काफी पहले ही, बेबी जॉन रिलीज होगी। इसमें वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव को अहम किरदार की भूमिका निभाते देखा जाएगा। रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म 25 दिसंबर को थिएटर में दस्तक देगी। यह एक एक्शन और थ्रिलर फिल्म है, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Bollywood Throwback: जब इन एक्टर्स की नाक के नीचे से उड़ा दिया गया किरदार, एक बना स्टार दूसरा मसलता रह गया हाथ

    इक्कीस

    1971 के युद्ध पर बनी फिल्म इक्कीस का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में जयदीप अहलावत, धर्मेंद्र जैसे बड़े स्टार्स नजर आएंगे। ऐसे में संभावना है कि यह फिल्म इमरजेंसी को टक्कर दे सकती है।

    वेलकम टू द जंगल

    अक्षय कुमार स्टारर वेलकम टू द जंगल 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस मूवी में दिशा पाटनी, जैकनील फर्नांडिस और रवीना टंडन जैसे पॉपुलर स्टार्स नजर आएंगे। इस कॉमेडी फिल्म को देखने का इंतजार भी दर्शक कर रहे हैं। यही कारण है कि इसका असर इमरजेंसी की कमाई पर पड़ सकता है।

    ये भी पढ़ें- Karan Arjun के सेट पर बार-बार खराब होती थी ऋतिक रोशन की तबीयत, पिता ऐसे रखते थे बेटे का ख्याल

    comedy show banner
    comedy show banner