Jolly LLB 3: अगले साल मध्य प्रदेश में शुरू हो सकती है 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग, इस किरदार में नजर आएंगे अरशद
Jolly LLB 3 सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार सुभाष ने इस फिल्म की पटकथा पर काम पूरा कर लिया है और वह इस साल के अंत तक फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर भी काम शुरू कर देंगे। अगर सब कुछ सही रहा तो उनकी योजना अगले साल फरवरी से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की है। शूटिंग मध्य प्रदेश में दो महीनों के मैराथन शेड्यूल में होगी।

Jolly LLB 3: सीक्वल और फ्रेंचाइजी फिल्मों के वर्तमान दौर में साल 2013 में प्रदर्शित फिल्म जॉली एलएलबी की फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म बनने की खबरें सुर्खियों में है। फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों की तरह तीसरी फिल्म जॉली एलएलबी 3 का भी निर्देशन सुभाष कपूर ही कर रहे हैं।
जॉली एलएलबी 3 में फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म के अभिनेता अरशद वारसी की वापसी हो रही है और इस बार वह दूसरे जॉली यानी कि अभिनेता अक्षय कुमार के साथ कोर्ट रूम में बहस करते नजर आएंगे। निर्देशक सुभाष इस फिल्म को लेकर तैयारियां जोरों पर कर रहे हैं।
सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार, सुभाष ने इस फिल्म की पटकथा पर काम पूरा कर लिया है और वह इस साल के अंत तक फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर भी काम शुरू कर देंगे। अगर सब कुछ सही रहा तो उनकी योजना अगले साल फरवरी से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की है।
योजना के अनुसार, फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में दो महीनों के मैराथन शेड्यूल में होगी। जिसके बाद फिल्म को अगले साल के अंत तक प्रदर्शित करने की भी योजना है। जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों की तरफ तीसरी फिल्म में अभिनेता सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज की भूमिका में नजर आएंगे।
इसके अलावा अक्षय और अरशद एक साथ फिल्म वेलकम 3 भी कर रहे हैं, हालांकि वेलकम 3 में अरशद की जोड़ी अभिनेता संजय दत्त के साथ होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।