Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AskSRK: एक साल में तीसरी फिल्म के साथ धमाका करने को तैयार Shah Rukh Khan, आखिर क्यों कहा- 'हीरो तो आते-जाते रहते हैं'

    By Priyanka singhEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 05:00 AM (IST)

    जब एक यूजर ने पूछा कि क्या दिल्ली याद याद आती है? अपने बचपन के बारे में बताइए। इस पर शाह रुख ने लिखा कि मैं तो अब भी बच्चा हूं। मेरा बचपन बहुत प्यारा था अपने माता-पिता को बहुत याद करता हूं। घर वहां होता है जहां मेरे अपने होते हैं। मुझे मेरे माता-पिता दिल्ली के दिन वहां जो दोस्त बने खो गए उन सबकी याद आती है।

    Hero Image
    इस साल रिलीज होने वाली शाह रुख की तीसरी फिल्म होगी डंकी

    अभिनेता शाह रुख खान अभिनीत फिल्म डंकी को लेकर प्रशसंकों में काफी उत्साह है। वहीं कुछ लोग इस फिल्म को निर्देशक राजकुमार हिरानी की वजह से देखना चाहते हैं। दरअसल, शनिवार को एक्स पर आस्क एसआरके सत्र के दौरान एक प्रशंसक ने यह बात किंग खान को लिखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजर ने लिखा कि, माफी चाहूंगा, मैं डंकी फिल्म के लिए उत्सुक हूं, लेकिन आपके लिए नहीं, बल्कि राजकुमार हिरानी की फिल्म के लिए। इस पर शाह रुख ने भी निर्देशक की सराहना करते हुए लिखा कि हां. यह बिल्कुल सही कारण है। राजू (राजकुमार हिरानी) की फिल्म को लेकर मैं खुद उत्सुक हूं। फिल्में निर्देशक का माध्यम होती हैं। हीरो तो आते-जाते रहते हैं।

    फिल्म डंकी की कहानी ऐसे लोगों की है, जो काम की तलाश में दूसरे देश बिना वीजा के अवैध तरीके से दूसरे देश जाते हैं। काम के लिए शाह रुख भी अपना दिल्ली का घर छोड़कर मुंबई आए थे। ऐसे में जब एक यूजर ने पूछा कि क्या दिल्ली याद याद आती है? अपने बचपन के बारे में बताइए।

    माता-पिता को बहुत याद करता हूं

    इस पर शाह रुख ने लिखा कि मैं तो अब भी बच्चा हूं। मेरा बचपन बहुत प्यारा था, अपने माता-पिता को बहुत याद करता हूं। घर वहां होता है, जहां मेरा दिल होता है। मेरे अपने होते हैं। मुझे मेरे माता-पिता, दिल्ली के दिन, वहां जो दोस्त बने, खो गए उन सबकी याद आती है। 21 दिसंबर को डंकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ेंः Animal Box Office Day 2: 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, दो ही दिनों में कर डाला यह रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस