AskSRK: एक साल में तीसरी फिल्म के साथ धमाका करने को तैयार Shah Rukh Khan, आखिर क्यों कहा- 'हीरो तो आते-जाते रहते हैं'
जब एक यूजर ने पूछा कि क्या दिल्ली याद याद आती है? अपने बचपन के बारे में बताइए। इस पर शाह रुख ने लिखा कि मैं तो अब भी बच्चा हूं। मेरा बचपन बहुत प्यारा था अपने माता-पिता को बहुत याद करता हूं। घर वहां होता है जहां मेरे अपने होते हैं। मुझे मेरे माता-पिता दिल्ली के दिन वहां जो दोस्त बने खो गए उन सबकी याद आती है।
अभिनेता शाह रुख खान अभिनीत फिल्म डंकी को लेकर प्रशसंकों में काफी उत्साह है। वहीं कुछ लोग इस फिल्म को निर्देशक राजकुमार हिरानी की वजह से देखना चाहते हैं। दरअसल, शनिवार को एक्स पर आस्क एसआरके सत्र के दौरान एक प्रशंसक ने यह बात किंग खान को लिखी।
यूजर ने लिखा कि, माफी चाहूंगा, मैं डंकी फिल्म के लिए उत्सुक हूं, लेकिन आपके लिए नहीं, बल्कि राजकुमार हिरानी की फिल्म के लिए। इस पर शाह रुख ने भी निर्देशक की सराहना करते हुए लिखा कि हां. यह बिल्कुल सही कारण है। राजू (राजकुमार हिरानी) की फिल्म को लेकर मैं खुद उत्सुक हूं। फिल्में निर्देशक का माध्यम होती हैं। हीरो तो आते-जाते रहते हैं।
फिल्म डंकी की कहानी ऐसे लोगों की है, जो काम की तलाश में दूसरे देश बिना वीजा के अवैध तरीके से दूसरे देश जाते हैं। काम के लिए शाह रुख भी अपना दिल्ली का घर छोड़कर मुंबई आए थे। ऐसे में जब एक यूजर ने पूछा कि क्या दिल्ली याद याद आती है? अपने बचपन के बारे में बताइए।
माता-पिता को बहुत याद करता हूं
इस पर शाह रुख ने लिखा कि मैं तो अब भी बच्चा हूं। मेरा बचपन बहुत प्यारा था, अपने माता-पिता को बहुत याद करता हूं। घर वहां होता है, जहां मेरा दिल होता है। मेरे अपने होते हैं। मुझे मेरे माता-पिता, दिल्ली के दिन, वहां जो दोस्त बने, खो गए उन सबकी याद आती है। 21 दिसंबर को डंकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।