Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mc Stan को मिली बड़ी हार, पॉपुलैरिटी में इस एक्टर ने दी बिग बॉस 16 के विनर को मात

    बिग बॉस खत्म होने के बाद Mc Stan की पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए। वह एक के बाद एक टूर करते नजर आए। हालांकि अब सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी की एक लिस्ट सामने आई है जिसमें रैपर और बिग बॉस विनर इस एक्टर से पीछे रह गए।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Fri, 17 Mar 2023 10:22 AM (IST)
    Hero Image
    Zwigato Kapil Sharma Beat Mc Stan in Popularity List Priyanka Chahar Choudhary Shiv Thakare and Salman Khan/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mc Stan: बिग बॉस सीजन 16 के विनर और रैपर एमसी स्टैन लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। बिग बॉस जैसे शो ने उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए। वह लगातार एक सिटी से दूसरी सिटी जाकर अपने शोज कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस से निकलने के बाद mc stan ने ए आर रहमान को भी लोकप्रियता के मामले में पीछे छोड़ दिया था। हालांकि, अब उनकी खुद की लोकप्रियता पर काफी असर पड़ा। हाल ही में एक नई लिस्ट सामने आई है, जिसमें बीते महीने लोगों ने सोशल मीडिया पर एमसी स्टैन को नहीं, बल्कि किसी और एक्टर को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है।

    mc stan को इस एक्टर ने लोकप्रियता में दी मात

    एमसी स्टैन की लोकप्रियता पहले से घट गई है। हाल ही में ऑरमैक्स मीडिया ने अपने फरवरी के महीने की लिस्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने बताया कि फरवरी में सबसे लोकप्रिय एक्टर कौन रहा है। इस लिस्ट में टॉप 5 एक्टर्स शामिल हैं।

    जिसमें पहले नंबर पर कपिल शर्मा, दूसरे नंबर पर एमसी स्टैन, तीसरे नंबर पर प्रियंका चहर चौधरी, चौथे नंबर पर सलमान खान और पांचवें नंबर पर शिव ठाकरे हैं। जब एमसी स्टैन बिग बॉस के घर में थे, तो उस समय उनके और प्रियंका के बीच अक्सर सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी को लेकर जंग छिड़ी रहती थी। अब कपिल शर्मा ने ज्विगाटो की रिलीज के साथ ही इन दोनों बिग बॉस कंटेस्टेंट को पछाड़ दिया है।

    बिग बॉस में मंडली में रहकर खेले थे एमसी स्टैन

    आपको बता दें कि एमसी स्टैन की सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी पहले से ही काफी ज्यादा है। हालांकि, बिग बॉस के घर में जब वह आए थे, तो वह आते ही साजिद खान, शिव ठाकरे और अब्दु के साथ मंडली में गेम खेलते दिखें। बिग बॉस सीजन 16 के खत्म होने के बाद भी मंडली के सदस्य कई बार साथ में पार्टी करते हुए नजर आए।

    अब हाल ही में जब एक इंटरव्यू के दौरान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब्दु रोजिक से ये पूछा गया कि मंडली के क्या हालचाल है, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा 'मंडली खत्म'। उनका ये बयान जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, शिव ठाकरे ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि मंडली के बीच सबकुछ ऑल इज वेल है।