Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'न नौकरी दिलाऊंगा, न मुफ्त का राशन...' कॉमेडी से भरपूर शो लेकर आ रहे हैं Zakir Khan, प्रोमो देख छूट जाएगी हंसी

    Updated: Sat, 06 Jul 2024 05:44 PM (IST)

    कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) के आपने कई वीडियो देखे होंगे मगर अब वह अपना खुद का कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं। ग्लैमर की दुनिया का परिचित नाम जाकिर सोशल मीडिया पर छह मिलियन से ज्यादा की फैन फॉलोइंग एन्जॉय करते हैं। उनके लेटेस्ट शो का प्रोमो जारी किया गया है जिसने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है ।

    Hero Image
    कॉमेडियन जाकिर खान. फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन इंडस्ट्री में कॉमेडी आर्टिस्ट और कॉमेडी से ही भरे कंटेंट की कमी नहीं है। कई सालों तक कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने लोगों को टीवी पर हंसा-हंसाकर लोटपोट किया। अब जब उनका कंटेंट ओटीटी पर शिफ्ट हो चुका है, तो टीवी पर जाकिर खान का कॉमेडी शो फैंस को देखने का भरपूर मौका मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाकिर खान लेकर आ रहे कॉमेडी शो

    जाकिर खान (Zakir Khan) कॉमेडी की दुनिया का जाना माना नाम हैं। उनके डायलॉग्स को लेकर कुछ मीम्स भी वायरल हैं। ये बात कुछ महीने पहले ही आ गई थी कि जाकिर कॉमेडी शो शुरू करने वाले हैं, लेकिन उसके नाम की घोषणा नहीं हुई थी। अब मेकर्स ने नाम के साथ ही जाकिर के कॉमेडी शो 'आपका अपना जाकिर' का प्रोमो भी जारी कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: खत्म हुआ The Great Indian Kapil Show का पहला सीजन, कृष्णा अभिषेक-सुनील ग्रोवर को देख नहीं रुकी लोगों की हंसी

    जारी हुआ शो का जबरदस्त प्रोमो

    वीडियो की शुरुआत एक वॉइस ओवर के साथ होती है, जो कहती है, '2024 में आएगा तो, आएगा तो...जाकिर ही। ये जाकिर कौन है? वो है मां का लाडला, ताऊ का चेला, दोस्तों का दोस्त, दुश्मनों का भी दोस्त।'

    इसके बाद जाकिर कहते हैं, 'भैया न मैं गरीबी मिटाऊंगा, न नौकरी दिलवाऊंगा, न मुफ्त का राशन, न फ्री का लंबा चौड़ा भोजन।' तभी भीड़ में से कोई उनसे पूछता है कि फिर आ क्यों रहे हो? इसके जवाब में जाकिर कहते हैं, 'खुशियों की गारंटी है, मनोरंजन का वादा और सबका दिल जीत लूंगा बच्चा से दादा तक।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    रित्विक धनजानी भी होंगे हिस्सा?

    ऐसी चर्चा है कि टीवी एक्टर रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) भी इस शो का हिस्सा होंगे। मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है। उनका इस शो को ज्वाइन करना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा श्वेता तिवारी का नाम भी 'आपका अपना जाकिर' के लिए सामने आया है। 

    यह भी पढ़ें: टीवी पर नहीं आएंगे कपिल शर्मा, ये स्टैंडअप कॉमेडियन कर रहा उनके शो को रिप्लेस! जानें पूरी डिटेल्स