Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर मुझे कुछ हुआ, उसका जिम्मेदार एल्विश यादव', सागर ठाकुर के बयान के बाद यूट्यूबर को गिरफ्तार करने की मांग तेज

    Updated: Sat, 09 Mar 2024 09:08 AM (IST)

    बिग बॉस ओटीटी 2 विनर Elvish Yadav आए दिन किसी न किसी कंट्रोवर्सी का शिकार होते रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वह दूसरे यूट्यूबर के साथ मारपीट करते देखे जा सकते हैं। एल्विश के खिलाफ सागर ने एक वीडियो अपलोड करते हुए उनसे जुड़ी कई चीजों का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की गई।

    Hero Image
    एल्विश यादव और सागर ठाकुर. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इस शो को जीतने के बाद लाइमलाइट में आए। सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी जबरदस्त तरीके से बढ़ी है। हालांकि, इसी के साथ वह कई कंट्रोवर्सी का भी शिकार हुए। उनकी मुश्किलें अब भी कम होने का नाम नहीं ले रहीं। एल्विश का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह दूसरे यूट्यूबर पर लात-घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद गुरुग्राम सेक्टर 53 में एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं, मार खाने वाले शख्स ने अलग वीडियो अपलोड कर पूरा मामला बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एल्विश यादव को गिरफ्तार करने की मांग हुई तेज

    एल्विश यादव को लेकर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह दूसरे यूट्यूबर मैक्सटर्न (सागर ठाकुर) के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में खूब सारी गालियों के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई। एल्विश का ये रूप देख उनके फैंस तक हैरान हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। साथ ही सोशल मीडिया पर '#ArrestElvishYadav' ट्रेंड कर रहा है। इस बीच मार खाने वाले शख्स ने एल्विश पर लगी धाराओं पर निराशा जाहिर करते हुए घटना का पूरा सच बताया है।

    सागर ठाकुर ने लगाए एल्विश पर ये आरोप

    ट्विटर पर वीडियो अपलोड कर सागर ने कहा कि एल्विश के खिलाफ एफआईआर को दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एल्विश यादव, जिन्होंने खुलेआम मुझे जान से मारने की धमकी दी। सारे सबूत इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। लेकिन जब मैं एफआईआर दर्ज कराने गया, तो SHO ने इसे आईपीसी 147, 149, 323 और 506 के तहत दर्ज किया। दुर्भाग्य से ये जमानती धाराएं हैं और हत्या के प्रयास के स्पष्ट सबूत के बावजूद कोई गैर जमानती आरोप शामिल नहीं है।'

    'भविष्य में कुछ गलत हुआ, जिम्मेदार एल्विश यादव होना चाहिए'

    उन्होंने आने लिखा, 'एफआईआर में हत्या का आरोप क्यों नहीं शामिल किया गया? क्या यह राज्य सरकार के पैसे और समर्थन के प्रभाव के कारण है? क्या हरियाणा सरकार संभावित रूप से एक अपराधी को बचा रही है? मैं अनुरोध करता हूं @DC_Gurugram, @gurgaonpolice, @anilvijminister, @mlkhattar, @anilvijminister MS एल्विश के खिलाफ हत्या के प्रयास और #ArrestElvishYadav के लिए गैर-जमानती धारा के साथ एफआईआर दर्ज करने के लिए। अगर भविष्य में मेरे साथ कुछ भी दुर्भाग्यपूर्ण होता है, तो एल्विश यादव को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।'

    रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की

    सागर ठाकुर ने बताया कि एल्विश के फैन पेज द्वारा नफरत फैलाई जा रही थी, जिस कारण शुक्रवार को उन्होंने एल्विश से मिलने को कहा। एल्विश जब आए, तो उनके साथ 7-10 गुंडे थे। आते ही एल्विश ने मुझे मारना शुरू कर दिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। एल्विश ने इस दौरान मेरी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश ताकि मैं शारीरिक रूप से अक्षम हो जाऊं।

    यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui और Elvish Yadav में हुई दोस्ती, क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे से मिलाया हाथ