Bhuvan Bam ने खरीदी लग्जरी Land Rover Defender कार, कीमत जान लगेगा 440 वोल्ट का झटका
यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम अपनी फनी वीडियो के लिए जाने जाते हैं। अब वह ओटीटी पर भी आ गए हैं और उनकी कई वेब सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया। भुवन बाम को लेकर खबरें आ रही हैं कि उन्होंने हाल ही में अपने कार कलेक्शन में लैंड रोवर डिफेंडर जैसी एक लग्जरी कार को शामिल किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे तक के सेलेब्स में इन दिनों कार खरीदने का एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। हाल ही में अभिनेता रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, सिंगर विशाल मिश्रा ने लग्जरी गाड़ियों को अपने कार कलेक्शन में शामिल किया। वहीं, बीते दिन यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने भी अपनी नई लग्जरी गाड़ी की झलक फैंस को दिखाई।
अब यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम ने भी लग्जरी कार खरीदी है। उन्हें भी लग्जरी कारों का काफी शौक है और यही वजह है कि भुवन ने अपने गैराज में एक और नई लग्जरी एसयूवी को शामिल कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Taaza Khabar Season 2: 'ताजा खबर' का दूसरा सीजन लेकर आ रहे भुवन बाम, इस बार मौत से शुरू होगी जिंदगी
भुवन ने खरीदी लैंड रोवर डिफेंडर
'ताजा खबर' और 'ढिंढोरा' जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके भुवन बाम के यूट्यूब पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर हैं। उनकी गिनती बेस्ट यूट्यूबर में की जाती है। अब कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसी खबरें आ रही हैं कि भुवन ने नई लैंड रोवर डिफेंडर खरीदी है।
कितनी है इस लग्जरी गाड़ी की कीमत
भुवन ने जो नई लैंड रोवर डिफेंडर 110 मॉडल खरीदा है, वो तीन अलग-अलग इंजन टाइप और वेरिएंट्स में आती है। ऐसे में इस एसयूवी की कीमत 97 लाख से लेकर 1 करोड़ तक के आसपास बताई जा रही है। हालांकि, भुवन ने खुद गाड़ी से जुड़ी कोई जानकारी अभी शेयर नहीं की है।
भुवन बाम का वर्क फ्रंट
भुवन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह ताजा खबर के सीजन 2 में दिखाई देने वाले हैं। हालांकि, इसकी रिलीज डेट का अभी एलान नहीं हुआ है। ताजा खबर 2 वेब सीरीज भी डिज्नी+ हॉटस्टार पर आने वाली है। इसके अलावा पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, भुवन जल्द एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म में 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस के साथ नजर आ सकते हैं।
हालांकि, लीड हीरोइन के नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है। साथ ही फिल्म की आधिकारिक घोषणा भी अभी नहीं की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।