Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Updates: शो में आया नया ट्विस्ट, सीरत ने कार्तिक के साथ तोड़े सारे संबंध!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jul 2021 06:09 PM (IST)

    सीरत मौरी से कहती है कि वह कार्तिक से कहेंगी कि वह कठोर लेकिन सही निर्णय लेंगीl मौरी उनसे कहती है कि वह कोई एक्शन ना लें क्योंकि परिस्थिति अभी सही नहीं हैl इसपर सीरत मौरी की सुनती नहीं है और वह कार्तिक से मिलने चली जाती हैl

    Hero Image
    यह रिश्ता क्या कहलाता है टीवी का लोकप्रिय धारावाहिक हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl यह रिश्ता क्या कहलाता है शो में सीरत और रणवीर के बीच इमोशनल और रोमांटिक बातचीत हुई हैl उनके रिश्ते को लेकर सीरत रोने लगती हैंl इसके चलते रणवीर चिंता में पड़ जाते हैंl रणवीर सीरत से कहते है कि वह चिंता ना करें क्योंकि वह उनसे प्यार करते हैं और वह उनकी इस परिस्थिति से निपटने में सहायता करेंगेl इसके बाद सीरत मौरी से कहती है कि वह रणवीर और कार्तिक के साथ अपने रिश्तों में पारदर्शिता लाएंगीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरत मौरी से कहती है कि वह कार्तिक से कहेंगी कि वह कठोर लेकिन सही निर्णय लेंगीl मौरी उनसे कहती है कि वह कोई एक्शन ना लें क्योंकि परिस्थिति अभी सही नहीं हैl इस पर सीरत मौरी की सुनती नहीं है और वह कार्तिक से मिलने चली जाती हैl वहीं कार्तिक भी सीरत से मिलने आते हैंl स्वर्णा कार्तिक से पूछते हैं कि क्या रणवीर का स्वास्थ ठीक हैl इसपर वह कहते है कि वह रणवीर से नहीं सीरत को मिलने जा रहे हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18)

    रणवीर होश में आने पर सीरत को ढूंढते हैंl रणवीर अपने हाथ पर 'आई एम सॉरी' लिखा हुआ पाते हैं और इस बारे में सोच में पड़ जाते हैंl सीरत कार्तिक को बताती है कि वह उनसे सभी रिश्ते खत्म कर रही है और अब वह उनसे मिलने नहीं आएंगीl जब कार्तिक उन्हें रोककर स्पष्टीकरण देने का प्रयास करते हैंl तब तक सीरत जा चुकी होती हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18)

    यह रिश्ता क्या कहलाता है टीवी का लोकप्रिय धारावाहिक हैl यह कई वर्षों से चल रहा हैl इसमें शिवांगी जोशी की अहम भूमिका हैl वह सीरत की भूमिका निभा रही हैl यह शो काफी लंबे समय से टीवी पर चल रहा हैl इसे काफी पसंद किया जाता है। शिवांगी जोशी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl