Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रणवीर ने सीरत के लिए रखी सरप्राइस पार्टी लेकिन सीरत उठाने जा रही हैं ये बड़ा कदम

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 26 Jun 2021 05:50 PM (IST)

    सीरत रणवीर को बताने का प्रयास करती हैं कि वह कार्तिक से प्यार करती हैं जब ऐसा करने वाली होती है तभी उन्हें पता चलता है कि रणवीर ने उनके लिए एक सरप्राइस पार्टी का आयोजन किया हैl

    Hero Image
    सीरत को चोट लग जाती हैं और उनके हाथ से खून बहने लगता हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl यह रिश्ता क्या कहलाता है के हालिया एपिसोड में हम कार्तिक को सीरत के जिद्दी निर्णय पर चकित होते हुए देखेंगेl दरअसल सीरत कार्तिक से बात करने से बचने का प्रयास करती हैं लेकिन कार्तिक उनसे बात करने के लिए डटे रहते हैंl वह सीरत के बर्ताव को देखकर भी दुखी होते हैंl जब वह ऐसा कर रहे होते हैं तब सीरत को चोट लग जाती हैं और उनके हाथ से खून बहने लगता है, तब कार्तिक उनके हाथ पर दवाई लगाते हैंl तब सीरत कार्तिक के लिए अपनी फीलिंग के बारे में सोचती हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं रणवीर नरेंद्र नाथ द्वारा कार्तिक के लिए कही गई बात के बारे में सोचते हैं कि क्या कार्तिक और सीरत के एक रूम में साथ थेl वह सीरत को बुलाते है और उनसे सूरत का दुख देखा नहीं जाता हैl रणवीर सीरत से पूछते है कि क्या गलत हुआ हैl इसपर वह कोई प्रतिक्रिया नहीं देतीl इसपर कार्तिक रणवीर से कहते है कि वह सीरत से बात करेंl रणवीर सीरत से कहते है कि वह मैच नहीं खेल पाएंगीl इसलिए वह घर वापस आ जाएं क्योंकि रणवीर उसी रात मुंबई के लिए वापस निकल रहे होते हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18)

    रास्ते में सीरत रणवीर को बताने का प्रयास करती हैं कि वह कार्तिक से प्यार करती हैं, जब ऐसा करने वाली होती है, तभी उन्हें पता चलता है कि रणवीर ने उनके लिए एक सरप्राइस पार्टी का आयोजन किया हैl वहीं नरेंद्रनाथ रणवीर से दुखी हैं कि वह सीरत पर आंख बंदकर भरोसा कर रहे हैंl रणवीर उन्हें कहते है कि पार्टी इंजॉय करेंl तब सीरत तैयार होती हैं और मोरी से कहती है कि वह रणवीर को सब बता देंगी ताकि वह अपने आपसे झूठ ना बोल सकें।

    यह रिश्ता क्या कहलाता है शो काफी पसंद किया जाता हैl यह शो टीआरपी मामले में दूसरे नंबर पर आता हैl