करण मेहरा पर FIR के बाद पहली बार बोलीं पत्नी निशा रावल- एक्टर का है अफेयर, ख़ुद देखे लड़की के मैसेज
निशा रावल ने कहा- कई सालों से एब्यूज किया जा रहा था मगर मैंने कभी बात नहीं की। मेरे पास अपनी साबित करने के लिए सबूत हैं। निशा ने आगे कहा कि करण के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज़ करवाना उनके लिए आसान नहीं था।

नई दिल्ली, जेएनएन। बेहद लोकप्रिय धारावाहिक यह रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर करण मेहरा इन दिनों अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में आयी उथल-पुथल को लेकर ख़बरों में हैं। करण पर उनकी पत्नी निशा रावल ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाये हैं, जिसके चलते सोमवार रात करण की गिरफ़्तारी भी हुई। हालांकि, उन्हें मंगलवार सुबर ज़मानत मिल गयी। वहीं, अब निशा ने पहली बार मीडिया से इस मामले में बातचीत की और करण पर बेवफाई के संगीन आरोप लगाये।
निशा ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा कि वो कई सालों से इसलिए चुप थीं, क्योंकि कलाकार के लिए उसका करियर और छवि सबसे अहम होते हैं। इन सब बातों का लिहाज़ करने के बावजूद उनके साथ ऐसा हुआ। निशा ने आगे आरोप लगाते हुए कहा- यह निश्चित रूप से करण के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के बारे में है। मैं अपनी शादी को बचाने की कोशिश कर रही थी। मगर, वो हमारे बच्चे की ज़िम्मेदारी भी नहीं ले रहे थे।
View this post on Instagram
कई सालों से एब्यूज किया जा रहा था, मगर मैंने कभी बात नहीं की। मेरे पास अपनी साबित करने के लिए सबूत हैं। निशा ने आगे कहा कि करण के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज़ करवाना उनके लिए आसान नहीं था। हर बार वो माफ़ी मांगकर दोबारा ऐसा ना करने की बात कहते रहे। आख़िरकार मैंने अपने लिए खड़े होने का फ़ैसला किया।
View this post on Instagram
निशा ने एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर को लेकर कहा कि उन्हें कुछ महीनों पहले करण का किसी दूसरी औरत से संबंध होने का पता चला था। उस लड़की को भेजे गये मैसेज उन्होंने ख़ुद देखे थे। मैंने करण से बातचीत की। यह भी कहा कि अगर उन्हें शादी नहीं रखनी है तो कोई बात नहीं। निशा ने बताया कि वो करण के माता-पिता से मिलने नोएडा भी गयीं। मैंने यह सब अपने परिवार और दोस्तों से छिपाकर रखा, क्योंकि मैं शादी बचाना चाहती थी।
निशा ने कहा कि लगभग एक महीने पहले वो अलग होने के लिए राज़ी हो गये थे। मैंने काम के लिए अपना रिज़्यूमे भी भेजना शुरू कर दिया था। अपने बच्चे की परवरिश के लिए मैं कोई भी काम करने के लिए तैयार हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।