ऑनस्क्रीन ननद की हल्दी में अली गोनी और कृष्णा मुखर्जी के साथ जमकर थिरकीं दिव्यांका त्रिपाठी, वीडियो वायरल
शिरीन मिर्ज़ा अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड हसन के साथ निकाह कर रही हैं। शिरीन की शादी की रस्मों में उनका ऑनस्क्रीन परिवार भी शामिल होने पहुंचा। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। शिरीन मिर्ज़ा की शादी की रस्मों में शरीक होने उनकी ऑनस्क्रीन भाभी इशिता यानी कि दिव्यांका त्रिपाठी भी पहुंची। दिव्यांका ने शिरीन की हल्दी सेरेमनी में जमकर ठुमके लगाए। जिसका वीडियो दिव्यांका की ऑनस्क्रीन बहु आलिया यानी कि एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने शेयर किया है। तो वहीं बहन की शादी में भाई ना पहुंचे ऐसा भला कैसे हो सकता है। शिरीन की शादी में उनके ऑनस्क्रीन भाई अली गोनी भी शामिल होने पहुंचे थे।
View this post on Instagram
टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक 'ये है मोहब्बतें' में सिम्मी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिरीन मिर्ज़ा शादी के बंधन में बंध रही हैं। शिरीन मिर्ज़ा अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड हसन के साथ निकाह कर रही हैं। शिरीन और हसन की शादी जयपुर में हो रही है जिसमें एक्ट्रेस का ऑनस्क्रीन परिवार भी शामिल होने पहुंचा। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव शिरीन खुद अपनी शादी की रस्मों की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।
View this post on Instagram
अली गोनी ने भी शिरीन की शादी में जमकर डांस किया। वहीं शिरीन की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी हो चुकी है जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आईं। उनकी शादी के कई वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं शिरीन खुद भी अपनी शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं ऐसे में वो शादी की तारीख सामने आने के बाद से ही अपनी एक्साइटमेंट दिखा रही हैं।
View this post on Instagram
शादी की रस्मों के बीच शिरीन की बेचलर पार्टी भी हुई। जिसमें उनके सारे दोस्त शामिल हुए थे। बता दें कि शिरीन मिर्जा ने अगस्त के महीने में सगाई की थी। शिरीन और हसन की सगाई में दोनों का परिवार शामिल हुआ ता। सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।