Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलविदा 2020: कपिल शर्मा से शहनाज गिल तक का फैट टू फिट ट्रांसफॉर्मेशन है चौंकाने वाला, किसी ने 22kg तो किसी ने 13kg वजन किया कम

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Fri, 18 Dec 2020 08:52 AM (IST)

    इस साल घर में रहकर कई सेलेब्स ने अपना कई किलो वजह तक कम किया है और खुद को फैट से फिट बनाया। यूं तो सेलेब्स अपनी फिटनेस का ध्यान रखते ही हैं और रोज़ जिम जाते हैं लेकिन इस दौरान कुछ सेलेब्स ने मानो करिश्मा ही कर दिया।

    Hero Image
    Year Ender 2020 These Celebs Lost Their Weight In 2020 Kapil Sharma To Shehnaaz Kaur Gill See Full List Here

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2020 को जाने में अब महज कुछ ही दिन बाकी है। ये साल शायद की कोई भूल सकता है। कोरोना महामारी वाले इस साल ने लोगों को कभी न भूलने वाली यादें दी हैं। वहीं कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन का कई लोगों ने फायदा भी उठाया है। लोगों ने इस दौरान अपने उन शौक को पूरे किए जिन्हें पूरा करने के लिए शायद उन्हें कभी वक्त ही नहीं मिलता। वहीं इस साल घर में रहकर कई सेलेब्स ने अपना कई किलो वजह तक कम किया है और खुद को फैट से फिट बनाया। यूं तो सेलेब्स अपनी फिटनेस का ध्यान रखते ही हैं और रोज़ जिम जाते हैं, लेकिन इस दौरान कुछ सेलेब्स ने मानो करिश्मा ही कर दिया। इस लिस्ट में एक नहीं बल्कि कई बड़े नाम शामिल हैं। कपिल शर्मा से लेकर शहनाज ​कौर गिल तक का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देख एक बार को आप भी हैरान रह जाएंगें। तो आइए देखते हैं पूरी लिस्ट...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Sharma : कपिल शर्मा ने इस साल अपना 11 किलो वज़न कम किया है। पहले वो 92 किलो के थे अब उनका वज़न 82 किलो हो गया है।

     

    Avika Gor : अविका गौर ने इस साल अपना 13 किलो वज़न कम किया है। एक्ट्रेस ने अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज़ भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।

     

    Shehnaaz Kaur Gill : शहनाज़ कौर गिल ने कुछ महीनों के अंदर अपना 12 किलो वज़न कम किया है। उन लेटेस्ट तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि एक्ट्रेस अब काफी पतली हो गई हैं।

     

    Kashmira Shah : कश्मीरा शाह की हॉट फोटोज़ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं। एक्ट्रेस ने इस साल अपना 13 किलो वज़न कम किया है।

     

    Krushna Abhishek : टीवी एक्टर कृष्णा अभिषेक ने अपना 7 किलो वज़न कम किया है ।

     

    Arti Singh : टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह ने अपने फिगर पर काफी काम किया है। उन्होंने बीते कुछ महीनों में अपना 5 किलो वज़न कम किया है। एक्ट्रेस ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज़ भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। 

     

    Saloni Daini : 'कॉमेडी सर्कस' की छोटी सी गूंगू बाई यानी सलोनी दैनी ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था कि वो लॉकडाउन के दौरान अपना 22 किलो वज़न कम कर चुकी हैं।