Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ye Rishtey Hain Pyaar Ke- कुणाल ने रची मिष्टी और अबीर को अलग करनें की साजिश

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sat, 13 Jul 2019 01:22 PM (IST)

    कुणाल कूहू को मिष्टी और अबीर की हग करते हुए एक फोटो दिखाकर उनके बीच चल रहे रिश्ते के बारे मे बता कर भड़काता है और साथ ही कहता है कि कुणाल की मां मिष्ट ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ye Rishtey Hain Pyaar Ke- कुणाल ने रची मिष्टी और अबीर को अलग करनें की साजिश

    नई दिल्ली, जेएनएनl स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ ने एक नया मोड़ ले लिया है। इस शो की लीड कास्ट को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। बीते कुछ एपिसोड के कारण शो की टीआरपी काफी बढ़ गई है। फिलहाल इस सीरियल में एक नया ट्विस्ट आया है। एक तरफ मिष्टी और अबीर के बीच नज़दीकियां बढ़ रहीं है वहीं दूसरी ओर कूहू और कुणाल का रिश्ता भी पक्का हो गया है लेकिन शो मे कई लोग ऐसे भी हैंl जिन्हें मिष्टी और अबीर की नजदीकियां बिल्कुल भी रास नही आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिष्टी और अबीर के बीच बढ़ती नज़दीकियों से तंग आकर कुणाल की मां मिनाक्षी खुद कूहू के घरवालों को बुलाकर शादी की बात सामने रखतीं हैं और अपनी हर गलती के लिए सबसे माफी मांगती है। मिनाक्षी के अचानक बदले व्यवहार पर संदेह करते हुए दादू रिश्ते से इनकार कर देते है,मगर एक लंबे सोच विचार के बाद कूहू के खातिर वो इस रिश्ते के लिए राज़ी हो जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- ये रिश्ता क्या कहलाता है की फैम एक्ट्रेस ने अपने बेबी बंप के साथ करवाया फोटोशूट

    आगामी एपिसोड मे दिखाया जाने वाला है कि कुणाल कूहू को मिष्टी और अबीर की हग करते हुए एक फोटो दिखाकर उनके बीच चल रहे रिश्ते के बारे मे बता कर भड़काता है और साथ ही कहता है कि कुणाल की मां मिष्टी को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं और वो इनके रिश्ते को कभी भी कबूल नही करेंगीl ये बात कहकर कुणाल कूहू को मिष्टी और अबीर के बीच दूरी बनाने के लिए राज़ी कर लेता है। अब दोनों का रिश्ता क्या नया मोड़ लेगा, ये देखना दिलचस्प होगा।