Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन था वो अंग्रेज? जो बना था Shaktimaan का 'महागुरु', देवानंद की फिल्म से किया था डेब्यू

    Shaktimaan शक्तिमान टीवी सीरियल के कई ऐसे किरदार रहे जिनको आज भी याद किया जाता है। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) के इस सुपरहीरो शो में महागुरु की भूमिका निभाने वाले अंग्रेज अभिनेता को लेकर भी उस वक्त काफी चर्चा हुई थी। क्या आप जानते हैं कि वो एक्टर कौन था। आइए इस लेख में हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 13 Nov 2024 10:07 AM (IST)
    Hero Image
    शक्तिमान टीवी शो के महागुरु (Photo Credit-Facebook)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शक्तिमान (Shaktimaan) की इस वक्त चर्चा काफी अधिक हो रही है। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) का ये सुपरहीरो शो वापस लौट आया है, लेकिन इस बार काल्पनिक कहानी और रोमांच की कमी पूरी से रहेगी। शक्तिमान रिटर्न (Shaktimaan Return) के तौर पर इस धारावाहिक के बारे में खूब चर्चा की जा रही है। इसके अलावा शक्तिमान के अन्य कलाकारों के बारे में भी सुर्खियां तेज हैं, उनमे से एक महागुरु का किरदार निभाने वाले अंग्रेज अभिनेता को लेकर भी बाते हो रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप जानते हैं कि शक्तिमान के महागुरु की भूमिका किस कलाकार ने निभाई थी और बॉलीवुड में किस तरह से अपनी धाक जमाई थी। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

    कौन था शक्तिमान का महागुरु?

    शक्तिमान को अपनी शानदार कास्ट के लिए भी याद किया जाता है। आज हम आपको शक्तिमान के महागुरु यानी दिग्गज एक्टर टॉम एल्टर के बारे में बताने जा रहे हैं। मुकेश खन्ना के इस धारावाहिक में टॉम ने उनके महागुरु के किरदार को बखूबी अदा किया था।

    ये भी पढ़ें- Shaktimaan: कब और कैसे शुरू हुआ था सुपरहीरो शो 'शक्तिमान'? 8 साल छोटे पर्दे पर किया था राज

    कई सालों तक वह इस इंडियन सुपरहीरो शो का हिस्सा बने रहे थे। हालांकि, आगे चलकर उन्होंने बीच में ही इसे छोड़ दिया था। साल 2017 में टॉम एल्टर का निधन हो गया था। इनके पिता मूल रूप से अमेरिका के थे। लेकिन इनका जीवन पूरी तरह से भारत में बीता।

    उत्तराखंड़ की वादियों यानी मसूरी में टॉम का जन्म हुआ था और मुंबई आकर उन्होंने सिनेमा जगत में अपनी पहचान बनाई। बेशक आज वह हमारे बीच नहीं लेकिन उनकी मूवीज और टीवी शो में बेहतरीन एक्टिंग स्कील्स के तौर उनके बारे में जिक्र किया जाता है। 

    शक्तिमान के अलावा इन टीवी शो में दिखे थे टॉम

    छोटे पर्दे पर भी टॉम एल्टर का करियर काफी लंबा चला था। मुकेश खन्ना के शक्तिमान से पहले और बाद में उन्होंने कई शानदार शो में काम किया था, जिनके नाम इस प्रकार हैं-

    • भारत एक खोज

    • जुनून 

    • आहट

    • कैप्टन व्यूम

    • कोई है

    • दर्द का रिश्ता 

    • खामोश सा अफसाना

    • स्मोक

    इस मूवी से किया था बॉलीवुड डेब्यू

    टॉम एल्टर हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर्स में शुमार थे और उन्होंने अपने एक्टिंग करियर कई शानदार मूवीज में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी थी। बता दें कि लीजेंड एक्टर देवानंद (Dev anand)  की फिल्म साहब बहादुर (1977) से बतौर एक्टर इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद वह देश परदेस, क्रांति, विधाता और आशिकी जैसी कई हिंदी फिल्मों में नजर आए थे। 

    ये भी पढ़ें- Shaktimaan: 400 एपिसोड के बाद क्यों अचानक बंद हो गया था शक्तिमान, 11 साल पहले मुकेश खन्ना ने खोला था राज