Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Who Is Sara Gurpal: जानें कौन हैं 'बिग बॉस 14' के घर में एंट्री लेने वाली ये सिंगर, गाया पवित्र रिश्ता का टाइटल ट्रैक

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Fri, 02 Oct 2020 07:51 AM (IST)

    बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैंं। इन कंटेस्टेंट में एक नाम सारा गुरपाल का भी शामिल है। ये नाम जब से सामने आया है तब ये इसे लेकर काफी चर्चा बनी हुई है। आइए जानते हैं कि आखिर ये सारा गुरपाल कौन हैं?

    Who Is Punjabi Singer Sara Gurpal She Can Enter In Bigg Boss 14

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 14: सलमान खान का फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस शो को शुरू होने में बस अब महज कुछ ही घंटे बचे हैं। जैसे जैसे शो का टाइम नजदीक आ रहा है फैंस में इसे लेकर एक्साइटमेंट बढ़ती जा रह है। शो के थीम का लेकर फिलहाल अभी किसी तरह की कोई बात सामने नहीं आई है। हां शो के कंटेस्टेंट के नाम लगभग सामने आ रहे हैंं।हैंं। वहीं इन स्टार्स के फैंस अब उनको 'बिग बॉस' के घर में देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इन कंटेस्टेंट में एक नाम सारा गुरपाल का भी शामिल है। ये नाम जब से सामने आया है तब ये इसे लेकर काफी चर्चा बनी हुई है। आइए जानते हैं कि आखिर ये सारा गुरपाल कौन हैं? क्या करती हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #throwback

    A post shared by Sara Gurpal (@saragurpals) on

    सारा गुरपाल एक पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हैं। सारा इस बार 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनने जा रही हैं। सारा एक बेहतरीन डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस हैं। सारा के बारे में एक और बात आपको बता दें कि वह सुशांत सिंह राजपूत की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने सुशांत का हिट सीरियल 'पवित्र रिश्ता' का टाइटल ट्रैक गाया है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    This is the title track of #PavitraRishta Since the first episode #shushantsinghrajput Ki fan hu mei ! N I will always ! He is with us! . . Piano: @rishu_satya Guitar : @abhinav_blu Special thanks ; @isahil30

    A post shared by Sara Gurpal (@saragurpals) on

    सारा गुरपाल ने अपने इंस्टाग्राम आकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह सुशांत के शो पवित्र रिश्ता का टाइटल ट्रैक गाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, 'ये टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' का टाइटल ट्रैक है। पहले एपिसोड से मैं सुशांत सिंह राजपूत की फैन हूं और हमेशा रहूंगी। वो हमारे साथ हैं।' 

    बता दें कि इस वीडियो के जरिए सारा गुरपाल ने सुशांत को एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया है। इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं सारा का ये वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। अबतक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #sarakehndi Kinha sohna tainu rabb ne bnaya 🙈 Managed by : @eypcreations

    A post shared by Sara Gurpal (@saragurpals) on

    सारा गुरपाल सिंगिंग के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करती हैं। वहीं उनकी तस्वीरों पर फैंस के जबरदस्त कमेंट्स करते हैं। देखते ही देखते सारा की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो जाते हैं।