Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jiya Shankar Boyfriend: इस हैंडसम एक्टर को डेट कर चुकी हैं जिया शंकर ? रिलेशनशिप को लेकर बयां किया था दर्द

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 04:36 PM (IST)

    Who is Bigg Boss OTT 2 Contestant Jiya Shankar Boyfriend जिया शंकर शो की शुरुआत से बिग बॉस में आगे बढ़ते हुए नजर आ रही हैं। बिग बॉस के घर में जिया शंकर इन दिनों अभिषेक मल्हान के बेहद करीब नजर आ रही हैं। इससे पहले वो जैद हदीद और अविनाश सचदेव संग दोस्ती को लेकर चर्चा में रहती थीं।

    Hero Image
    Who is Bigg Boss OTT 2 Contestant Jiya Shankar Boyfriend, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Who is Jiya Shankar Boyfriend: जिया शंकर विवादित शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में शुरुआत से टिकी हुई हैं। साम दाम दंड भेद सामने उन्होंने शो में आगे बढ़ने के लिए हर पैतरा आजमाया और अब वो फिनाले वीक में पहुंच भी गई हैं। जिया शंकर ने बिग बॉस के घर में कई उतार- चढ़ाव देखे। कभी दोस्ती तो कभी लड़ाई, एक्ट्रेस हर सेच्युशन में घर में खुद को संभाला। शो में उन्होंने अपनी मस्ती फ्लर्टिंग के साथ दर्शकों को एंटरटेन भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलेशनशिप में कभी नहीं मिली खुशी

    बिग बॉस के घर में जिया शंकर इन दिनों अभिषेक मल्हान के बेहद करीब नजर आ रही हैं। दोनों की बॉन्डिंग उनके रोमांटिक रिलेशनशिप की ओर इशारा कर रही है, लेकिन उनसे पहले भी एक्ट्रेस की लाइफ में कोई रह चुका है। जिया शंकर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात नहीं की, लेकिन मीडिया में उनके अफेयर की खबरें एक पॉपुलर एक्टर के साथ उड़ चुकी है। हालांकि, अब दोनों अलग हो चुके हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर जिया शंकर का नाम किस एक्टर संग जुड़ चुका है...

    किस एक्टर संग उड़ी अफेयर की खबरें ?

    जिया शंकर का नाम टीवी एक्टर पारस अरोड़ा के साथ जुड़ चुका है। एक वक्त पर दोनों के अफेयर की खबरें जोरों पर थी। हालांकि, जिया और पारस ने कभी पब्लिक में अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया। बता दें कि पारस अरोड़ा टीवी शो वीर शिवाजी में छत्रपति शिवाजी महाराज, महाभारत में अभिमन्यु और फिल्म उड़ान में विवान राजवंशी का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं।

    रिलेशनशिप को लेकर बयां किया दर्द

    जिया शंकर ने पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया कि रिलेशनशिप में उन्हें कभी भी खुशी नहीं मिली। एक्ट्रेस ने कहा, "मेरी लव लाइफ बहुत अच्छी नहीं रही है। आज की जनरेशन खुद को लेकर ही उलझी हुई है। लोग कन्फ्यूज हैं, मुझे पता नहीं है या मैं इस तरह के लोगों से ही मिल रही हूं, ये क्या चल रहा है। मुझे पता नहीं है, लेकिन बहुत सारे लोग मुझसे सहमत हो सकते हैं कि आज की जनरेशन खुद ही परेशान रहने वाली है।"