Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BB OTT 2: कौन हैं जिया शंकर, जो अपने 'डिंपल' से लोगों को बना रहीं दीवाना? रितेश देशमुख संग कर चुकी हैं रोमांस

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 03:43 PM (IST)

    Bigg Boss OTT 2 सलमान खान के द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 में जिया शंकर अपनी खूबसूरती से सभी का ध्यान खींच रही हैं। जानिए कौन हैं अपनी स्माइल से दीवाना बनाने वाली खूबसूरत बाला?

    Hero Image
    Who Is Bigg Boss OTT 2 Contestant Jiya Shankar. Photo Credit- Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss OTT 2 Jiya Shankar: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' की शुरुआत हो गई है। इस बार का सीजन थोड़ा हटके है। इस सीजन में कंटेस्टेंट्स का फैसला कोई और नहीं बल्कि जनता लेगी। ऐसे में घरवालों की एक गलती उन पर ही भारी पड़ सकती है। जब से शो शुरू हुआ है, कोई लड़ाई-झगड़ों से सुर्खियां बटोर रहा है तो कोई फ्लर्ट कर रहा है। हालांकि, एक कंटेस्टेंट हैं, जो अपनी खूबसूरती से ऑडियंस को घायल कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बात कर रहे हैं जिया शंकर (Jiya Shankar) की। जिया 'बिग बॉस' की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं, जिन्हें शो में काफी पसंद किया जा रहा है, खासकर उनकी प्यारी मुस्कुराहट के लिए। 'डिंपल गर्ल' ने अपनी खूबसूरती से हर किसी के दिल में जगह बना ली है। जानते हैं आखिर जिया शंकर हैं कौन और 'बिग बॉस' में आने से पहले वह क्या करती थीं।

    कौन हैं जिया शंकर?

    17 अप्रैल 1995 को जन्मीं जिया शंकर 10 सालों से इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में आई तेलुगु फिल्म Entha Andanga Unnave से की थी। फिर वह तमिल मूवी 'कनवु वरियम' में नजर आईं। जिया को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी टेलीविजन इंडस्ट्री से मिली है।

    Jiya Shankar in Bigg Boss OTT 2- Photo Instagram

    इस शो ने दिलाई टीवी में पहचान

    जिया शंकर ने छोटे पर्दे पर 2015 में सीरियल 'लव बाय चांस' से डेब्यू किया था। फिर वह 'क्वींस हैं हम', 'मेरी हानिकारक बीवी', 'लाल इश्क' और 'काटेलाल एंड संस' जैसे टीवी शोज में नजर आईं। उन्हें कलर्स के शो 'पिशाचिनी' से  घर-घर में पहचान मिली, जिसमें उन्होंने पवित्रा का रोल प्ले किया था।

    Jiya Shankar in Bigg Boss OTT 2- Photo Instagram

    रितेश देशमुख के साथ कर चुकी हैं रोमांस

    जिया शंकर ने साउथ फिल्मों के अलावा मराठी फिल्म में भी डेब्यू कर लिया है। उन्हें रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म 'वेद' में देखा गया था। इस फिल्म ने उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा करने का काम किया था। मूवी में वह रितेश देशमुख की गर्लफ्रेंड निशा का किरदार निभाती दिखाई दी थीं। इस फिल्म में सलमान खान ने कैमियो किया था।

    फिलहाल, जिया शंकर इन दिनों सलमान खान के शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आ रही हैं, जो फ्री में जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है।