Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां गुम हो गईं Mahabharat की 'उर्वशी', अर्जुन को दिया था किन्नर बनने का श्राप, जीवन जीने के लिए अब करती हैं ये काम

    Updated: Sat, 13 Apr 2024 06:21 PM (IST)

    निर्देशक बी आर चोपड़ा के महाभारत (Mahabharat) टीवी सीरियल के किरदारों के बारे में आए दिन चर्चा होती रहती है। इस माइथोलॉजिकल धारावाहिक में उर्वशी का किरदार निभाने वालीं अदाकारा को भला कौन भूल सकता है जिन्होंने अर्जुन को किन्नर बनने का श्राप दिया था। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के समय में अभिनेत्री गौरी शर्मा त्रिपाठी कहां हैं और क्या करती हैं।

    Hero Image
    गुमनामी के साये में महाभारत की उर्वशी (Photo Credit-Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। महाभारत छोटे पर्दे के आइकॉनिक टीवी सीरियल में से एक माना जाता है। आज भी बी आर चोपड़ा (B.R. Chopra) के निर्देशन में बने इस माइथोलॉजिकल शो के बारे में जिक्र किया जाता है। खासतौर पर महाभारत (Mahabharat) की स्टारकास्ट को लेकर आए दिन रोचक किस्से सामने आते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कड़ी में अब नया नाम महाभारत में इंद्र की अप्सरा उर्वशी का किरदार अदा करने वालीं अभिनेत्री गौरी शर्मा त्रिपाठी (Gauri Sharma Tripathi) का शामिल हो रहा है। ऐसे में इस लेख में आइए जानते हैं कि मौजूदा समय में गौरी कहां और जीवनयापन के लिए वह क्या काम करती हैं। 

    गौरी बनी थीं महाभारत की उर्वशी

    महाभारत टीवी सीरियल में सिनेमाजगत के कई दिग्गज कलाकारों ने अहम किरदारों का निभाया था। उनमें से उर्वशी का रोल भी अपने आप में बेहद खास रहा। अप्सरा और नृतकी के तौर पर उन्होंने पांडव योद्धा अर्जुन (फिरोज खान) को नृत्य की कला सिखाई, इस दौरान वह अर्जुन की तरफ आकर्षित होने लगीं,

    लेकिन अर्जुन ने उनकी मनोकामना पूर्ण नहीं और गुस्से में आकर उर्वशी ने उन्हें किन्नर बनने का श्राप दिया। इस भूमिका को अदाकारा गौरी शर्मा ने बखूबी अदा किया और आज भी महाभारत की उर्वशी के रोल के लिए उन्हें याद किया जाता है। 

    कहां गौरी शर्मा

    महाभारत के बाद गौरी शर्मा गुमनामी के साये में कहीं खो कर रह गई हैं। अगर बात की जाए इस समय वह कहां तो बता दें कि गौरी इस वक्त लंदन में रहती हैं और अपने डांस के हुनर को अब उन्होंने जीविका का सहारा भी बना लिया है।

    वह लंदन के साउथबैक सेंटर में कथक कोरियोग्राफर के तौर क्लासेज भी देती हैं और अपनी टीम के साथ देश विदेश में लोक नृत्य के कार्यक्रम में हिस्सा लेती हैं। इस बात का अंदाजा आप उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद तस्वीरों और वीडियो के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें- बड़े पर्दे पर महाभारत के अर्जुन बनना चाहते हैं Avinash Tiwary, 'लैला मजनू' के बाद फिल्मों की लग गई थी लाइन