Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shafaq Naaz: जब लोगों ने शफक नाज को बुलाया था 'हत्यारे की बहन है', एक्ट्रेस ने बयां किया अपना दर्द

    Shafaq Naaz एक्ट्रेस शफक नाज (Shafaq Naaz) एक्टर शीजान खान की बहन है। बीते साल एक्स गर्लफ्रेंड तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड केस में जेल पहुंचे थे। अब महीनों बाद एक्ट्रेस ने अपने और परिवार के उस दौर का याद किया है। जब लोगों ने उन्हें खूब ताने मारे। शफक नाज़ ने अपने दिल का दर्द बयां किया है।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Thu, 22 Jun 2023 09:53 PM (IST)
    Hero Image
    Shafaq Naaz, Sheezan Khan sister Photo Credit Instagarm

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shafaq Naaz: छोटे पर्दे की एक्ट्रेस शफक नाज (Shafaq Naaz) पिछले कुछ महीनों से अपने भाई और टीवी एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) को लेकर चर्चा में है। बीते साल शीजान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड केस में जेल पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि 70 दिनों के बाद वह जेल से रिहा हुए थे। इस बीच नाज परिवार को कई तरह की मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा। इसी बीच अब शफक नाज़ ने अपने दिल का दर्द बयां किया है।

    भद्दे कमेंट को शफक नाज ने बयां किया दर्द

    शफक नाज़ ने एक इंटरव्यू में अपने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि, पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर लोग भद्दे कमेंट कर रहें हैं। मेरा दिल टूट गया जब लोगों ने मुझे खूनी और हत्यारे की बहन कहना शुरू किया। उन्होंने कहा, "पिछले छह महीने मेरे लिए किसी भयानक सपने से कम नहीं रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कई बार खुद को गाली दी और कौसा भी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shafaq Naaz (@shafaqnaaz777)

    इंडस्ट्री ने भी नहीं किया कोई समर्थन

    आगे उन्होंने बताया कि, "हमारे साथ जो कुछ भी हुआ और हम जिस दौर से गुजर रहे थे, उसके बारे में हर कोई जानता था। मुझे उनसे (उद्योग जगत से) बस समर्थन दिखाने और मुझपर विश्वास रखने की उम्मीद थी, लेकिन मुझे उसमें से कुछ भी नहीं मिला।

    सोशल मीडिया ने दबाव बनाया लेकिन, यह इंडस्ट्री और आसपास के लोग भी थे, जिन्होंने मुझे वह महसूस कराया जो मैं आज महसूस कर रही हूं। मेरा परिवार मेरी प्राथमिकता बन गया लेकिन, अब मैं वास्तव में इस चरण से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हूं और मदद ले रही हूं क्योंकि मैं अकेले इससे निपटने में असमर्थ हूं।