KBC 12: सिर्फ 16 सेकेंड में कंटेस्टेंट ने पूरा कर दिया अमिताभ बच्चन का चैलेंज, बिग बी भी रह गए शॉक्ड
सोनी टीवी के सबसे चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ में अमिताभ बच्चन के सामने अक्सर कंटेस्टेंट अपना-अपना टैलेंट दिखाते नज़र आते हैं। कोई हॉट सीट पर बैठकर बिग बी को कविता सुनाता है कोई उनके लिए गाना गाता है तो कोई रैप करता है।
नई दिल्ली, जेएनएन। सोनी टीवी के सबसे चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ में अमिताभ बच्चन के सामने अक्सर कंटेस्टेंट अपना-अपना टैलेंट दिखाते नज़र आते हैं। कोई हॉट सीट पर बैठकर बिग बी को कविता सुनाता है, कोई उनके लिए गाना गाता है, तो कोई रैप करता है। कंटेस्टेंट की हौसला अफज़ाई करने में अमिताभ बच्चन की भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं और उनका पूरा साथ देते हैं।
19 जनवरी के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब ग्रेटर नोएडा से आए 20 साल के कंटेस्टेंट मंगलम कुमार ने अपने एक शौक के बारे में बिग बी को बताया। फिर हुआ यूं कि बिग बी ने कंटेस्टेंट को ही चैलेंज दे डाला। खेल के दौरान मंगलम ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उन्हें रयूबिक्स क्यूब सॉल्व करने का शौक है। ये जानकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें क्यूब देकर इसे लाइव सॉल्व करने का चैलेंज दिया। मंगलम ने बिग बी का चैलेंज एक्सेप्ट किया और क्यूब को 16 सेकेंड में ही सॉल्व कर दिया। कंटस्टेंट का ये टैलेंट देकर अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए और ताली बजाते हुए बोले- अदभुत हैं आप!’।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि मंगलम से पहले हॉट सीट पर रोलओवर कंटेस्टेंट प्रियंका बागड़ी बैंठी। महाराष्ट्र के पुणे से आईं प्रियंका ‘केबीसी 12’ की रोलओवर कंटेस्टेंट थीं। प्रियंका सोमवार को 5 सवालों का जवाब दे चुकी थीं, मंगलवार को उन्होंने छठवें सवाल से गेम शुरू किया। लाइफ लाइन की मदद से प्रियंका ने अच्छा गेम खेला, लेकिन ज्यादा दूर तक नहीं जा सकीं और 1 लाख 60 हज़ार रुपए लेकर घर चली गईं।
प्रियंका ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वो एक यू-ट्यूबर हैं और अपने 2 कुकिंग चैनल चलाती हैं। प्रियंका को कुकिंग का बहुत शौक है और उनके कुकिंग वीडियोज़ उनके पति ही शूट करते हैं। प्रियंका ने कहा कि वो अभी अपने घर पर ही वीडियो शूट करती हैं इसलिए वो यहां से जो भी धनराशी जीतेंगी उन पैसों से अपने लिए स्टूडियो बनवाएंगी जिसमें वो अपने कुकिंग वीडियो शूट करेंगी। प्रियंका ने अच्छा गेम खेलते हुए 1 लाख 60 हज़ार रुपए जीते, लेकिन 3 लाख 20 हज़ार के सवाल पर उन्होंने क्विट कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।