Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13: जब सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई से पूछा, ‘क्या वह उनसे प्यार करती हैं?’

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 17 Nov 2019 05:01 PM (IST)

    Bigg Boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच अफेयर और ब्रेकअप होने की बात कही जाती हैंl

    Bigg Boss 13: जब सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई से पूछा, ‘क्या वह उनसे प्यार करती हैं?’

    नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 का आगामी एपिसोड एक मनोरंजक होने वाला है क्योंकि सभी पुरुष कंटेस्टेंट को टास्क के दौरान वैक्सिंग कराना पड़ता हैं। जारी हुए प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला को सलमान खान से कहते हुए देखा जा सकता है कि उनके पास रश्मि के लिए एक सवाल है और वह पूछते हैं कि क्या वह सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार करती है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यदि आप रियलिटी शो बिग बॉस 13 को लगातार फॉलो कर रहे है, तो आपको सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच हो रहे लगातार झगड़े के बारे में पता होगा। दोनों अक्सर गर्म बहस में और लगभग हर दूसरे दिन एक-दूसरे के साथ लड़ते देखें जा सकते है और यह बिग बॉस के घर की बातचीत का एक अहम विषय भी रहा है। अब वीकेंड का वार पर सलमान खान अगले एपिसोड को और अधिक दिलचस्प बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Aaj niklegi sabhi ladkon ki baal ki khaal! Dekhiye kaun baal baal nahi bachenge aaj raat 9 baje. Anytime on @voot. @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #WeekendKaVaar #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    हालिया प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि देसाई से पूछते है कि क्या वह उनसे प्यार करती है? इसके बाद रश्मि देसाई के चेहरा देखने लायक हो जाता हैंl सलमान खान के साथ आज रात के वीकेंड का वार एपिसोड के हालिया प्रोमो में पारस छाबड़ा, हिंदुस्तानी भाऊ और अन्य लड़कों को हर सवाल का गलत जवाब देने के बाद महिला कंटेस्टेंट से अपने पैरों की वैक्सिंग कराते हुए दिखाया गया है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Kya sach mein @devoleena aur @realsidharthshukla ke rishte ne liya hai ek romantic modh? Dekhiye aaj on #WeekendKaVaar raat 9 baje. Anytime on @voot. @vivo_india @daburamlaindia @bharat.pe @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    वीडियो में लोगों को दर्द में चिल्लाते हुए देखा जा सकता है, जबकि अन्य लोग इसका मजा ले रहे हैं। गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच अफेयर की बात कही जाती हैंl हालांकि इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया थाl आज जारी हुए एक अन्य प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला के पैर की वैक्सिंग करते हुए देबोलिना को देखा जा सकता हैंl वह उनकी गोद में बैठकर वैक्सिंग करती हैं और सभी घरवाले इसका मजा लेते देखें जाते हैंl