Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ankita Lokhande को थप्पड़ मारने की कोशिश पर Vicky Jain ने दी सफाई, कहा- 'यह हमारे सिस्टम में...'

    Updated: Sat, 03 Feb 2024 04:58 PM (IST)

    सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 के एक एपिसोड में बिजनेसमैन विक्की जैन ने पत्नी अंकिता लोखंडे को थप्पड़ मारने की कोशिश पर चुप्पी तोड़ी है। पत्नी को मारने की कोशिश को लेकर विक्की को बुरी तरह ट्रोल किया गया था। शो खत्म होने के बाद आखिरकार विक्की ने इस पर रिएक्ट किया है। जानिए उन्होंने क्या है।

    Hero Image
    अंकिता लोखंडे को थप्पड़ मारने की कोशिश पर विक्की जैन ने तोड़ी चुप्पी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की जैन (Vicky Jain) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) विवादित शो 'बिग बॉस सीजन 17' में अपने रिश्ते में उतार-चढ़ाव को लेकर सुर्खियों में रहे। शुरू में उनके बीच प्यार दिखा, लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा दोनों के बीच गंदी लड़ाई देखने को मिली। तीखी बहस ही नहीं, एक बार तो विक्की ने अंकिता पर हाथ उड़ाने की कोशिश भी की थी। बात तलाक तक भी पहुंची। अब विक्की ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकिता को थप्पड़ मारने पर विक्की जैन का जवाब

    विक्की जैन ने एक हालिया इंटरव्यू में सफाई दी है कि उनका अंकिता को मारने का इरादा नहीं था। बिजनेसमैन ने पिंकविला संग बातचीत में कहा कि उन्होंने कभी भी किसी के साथ मिसबिहेव नहीं किया। विक्की बोले, "जब मैं आज क्लिप देखता हूं तो यह गलत इशारा करता है, लेकिन गंभीरता से मैंने उस समय भी कहा था कि आप एजुकेटेड होने के बाद जिंदगी के उस प्वॉइंट पर पहुंच जाते हो, जहां आप एक सुलझे हुए इंसान बन जाते हैं।"

    विक्की जैन ने कहा, "ये चीजें हमारे सिस्टम में नहीं हैं कि इस तरह से रिएक्ट करें। वहां सभी के साथ मेरे बड़े झगड़े हुए, लेकिन मैंने कभी भी गाली नहीं दी। मैंने हमेशा सही से बिहेव किया है। मैं हमेशा अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करता हूं और मैंने यह साबित भी किया है।"

    यह भी पढ़ें- Ankita Lokhande को सास ने खूब मारे थे ताने, मां के बिगड़े बोल पर बोले विक्की जैन- जो कहा गया, वो सही नहीं था

    अंकिता संग बॉन्ड पर बोले विक्की 

    अंकिता लोखंडे के पति विक्की ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी को थप्पड़ मारने की कोशिश नहीं की थी। बकौल बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट-

    इस इशारे का कोई मतलब नहीं था। यह बात मैं और अंकिता अच्छे से जानते हैं। हमारा बॉन्ड काफी मजबूत है। हम जानते हैं कि जिन परिस्थितियों में हम थे, हमने जो कुछ भी कहा, उस पर हमें दोबारा गौर करने और एक-दूसरे को स्पष्टीकरण देने की भी जरूरत नहीं है। हमारा रिश्ता इतना मजबूत है कि हम एक-दूसरे को एक निश्चित तरीके से काम करने की अनुमति दे सकते हैं और आपको एक संपूर्ण व्यक्ति बनने की अनुमति दे सकते हैं।

    विक्की ने यह भी कहा कि वह और अंकिता बिग बॉस में बस अपना-अपना प्वॉइन्ट रख रहे थे। बता दें कि विवादित शो के एक एपिसोड में विक्की ने गुस्से में अंकिता के ऊपर हाथ उठा दिया था। हालांकि, उन्होंने थप्पड़ नहीं मारा था। इस वजह से बिजनेसमैन बहुत ट्रोल भी हुए थे।

    यह भी पढ़ें- Ankita Lokhande के हाथ से निकली Shah Rukh Khan की बड़ी फिल्म, किस्मत ने मारी ऐसी पलटी, एक पल में टूटा सपना