Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaibhavi Upadhyaya की याद में मंगेतर जय ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा- तुम ऐसे नहीं जा सकती

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 28 May 2023 10:35 AM (IST)

    Vaibhavi Upadhyaya Mangetar Post एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) के मंगेतर जय सुरेश गांधी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस संग एक फोटो शेयर कर पोस्ट साझा किया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    Jay Gandhi, Vaibhavi Upadhyaya Photo Credit Instagram Jay

     नई दिल्ली, जेएनएन। Vaibhavi Upadhyaya Mangetar Post: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) का सोमवार 22 मई को हिमाचल में कार एक्सिडेंट के चलते निधन हो गया। हालांकि दो दिन बाद एक्ट्रेस के मौत की खबर इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार सुबह एक्टर और प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया ने सोशल मीडिया पर इस खबर को साझा किया था। इस दौरान एक्ट्रेस के मंगेतर जय सुरेश गांधी भी उनके साथ गाड़ी में सवार थे। हालांकि मंगेतर की जान बच गई है। अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के मंगेतर जय सुरेश गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है।

    जय सुरेश गांधी कर रहे है  वैभवी का याद

    मंगेतर जय सुरेश गांधी ने वैभवी उपाध्याय संग इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमे दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है। वैभवी ने जय को हग किया हुआ है और दोनों कैमरे की ओर देख मुस्कुरा रहे है। इसी फोटो के साथ जय ने कैप्शन में लिखा, "मैं आपको हर दिन हर मिनट याद करता हूं।  तुम ऐसे नहीं जा सकती,  मैं तुम्हें हमेशा के लिए अपने दिल में सुरक्षित रखूंगा। तुम बहुत जल्दी चली गई। RIP मेरी गुंडी,  आई लव यू।

    एक्सीडेंट को लेकर जय ने कही थी ऐसी बात

    हाल ही में जय ने एक इंटरव्यू में कहा था,‘हमेशा ऐसा रहता है कि आप रोड ट्रिप पर स्पीड में रहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं था। हमारी कार रुकी हुई थी और ट्रक के गुजरने का इंतजार कर रही थी। मैं ज्यादा बात करने की सिचुएशन में नहीं हूं, लेकिन मैं यह बताना चाहता था कि लोग यह न समझें कि हमने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी या तेज स्पीड से गाड़ी चला रहे थे।’

    View this post on Instagram

    A post shared by Vaibhavi Upadhyaya (@vaibhaviupadhyaya)

     एक्ट्रेस ने इन टीवी शोज में किया था काम

    वैभवी उपाध्याय टीवी जगत का एक जाना-माना नाम रही हैं। उन्होंने टीवी शो 'सीआईडी',  'अदालत'  ‘क्या कसूर है अमला का’ जैसे कई शो में काम किया, लेकिन उन्हें  'साराभाई वर्सेज साराभाई' पहचान मिली थी। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में भी काम किया था जिसमे वेब सीरीज ‘प्लीज़ फाइन्ड अटैच्ड’, फिल्म  ‘छपाक’ शामिल रही।

    comedy show banner
    comedy show banner