Vaibhavi Upadhyaya के मंगेतर जय गांधी का खुलासा, एक्सीडेंट के दौरान गाड़ी खड़ी थी व दोनों ने पहनी थी सीट बेल्ट

Vaibhavi Upadhyaya fiance Jay Gandhi On Actress Death वैभवी सिटी लाइट और छपाक जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया था। उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और इसमें उनकी जान चली गई है।