Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्वशी ढोलकिया के पास जब नहीं थे बेटे की फीस भरने के लिए 1500 रुपये, पुराने दिन याद कर छलके आंसू

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Wed, 02 Mar 2022 07:21 AM (IST)

    टीवी की जानी- मानी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने बुरे दौर को याद किया और बताया कि उन्हें उस वक्त कैसा महसूस हुआ जब उन ...और पढ़ें

    Hero Image
    Urvashi Dholakiya social media account, instagram image

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'कसौटी जिंदगी कि' में कमोलिका का निगेटिव किरदार निभा घर-घर में छा जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया इन दिनों कलर्स टीवी के हाइस्ट टीआरपी वाले शो 'नागिन 6' (Naagin 6) में नजर आ रही हैं। इस शो से एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे पर 4 साल बाद वापसी की है। शो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। हालांकि, उर्वशी ने अपने लाइफ में सिर्फ शोहरत ही नहीं बल्कि संघर्ष भी देखा है। यहां तक कि वह ऐसे दौर से भी गुजरी चुकी हैं, जब उनके पास अपने बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए भी पैसे नहीं थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्वशी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने बुरे दौर को याद किया जब उन्हें अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए 3000 रुपये की जरूर थी और उन्होंने इसके लिए एक पायलट एपिसोड की शूटिंग भी की थी, लेकिन मेकर्स ने उन्हें सिर्फ आधे पैसे देने की बात कही क्योकि यह सिर्फ पहला एपिसोड था। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उर्वशी ने कहा, "मैं अपनी टीनएज में थी। मैं इस पर आज तक अटकी हुई हूं और इसने मुझे केवल दूसरों पर निर्भर नहीं होना सिखाया है। ऐसा नहीं है कि मैं निर्भर थी, लेकिन इसने मुझे थोड़ा और सावधान रहना सिखाया। उस समय पर, मैं थोड़ा हाइपर थी, क्योंकि आप उस स्थिति में फंस गए हैं जहां आप नहीं जानते कि क्या करना है।"

    उर्वशी ने आगे कहा, "आपको लगता है कि अब आप क्या करेंगे, आपके पास अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए 1500 रुपये नहीं हैं। आपको बुरा लगता है, आप निराश महसूस करते हैं, लेकिन आज जब मैं उस समय को पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे लगता है कि मैंने अपने लिए बहुत अच्छा किया है।" उर्वशी की आंखों में यह कहते हुए आंसू आ गए कि "जीवन आपको बहुत सारी बाधाएं देता है, लेकिन आपको बस आगे बढ़ना है।"

    आपको बता दें कि उर्वशी ढोलकिया की सिर्फ 16 साल की उम्र में शादी हो गई थी। जो ज्यादा समय तक चली नहीं। वह 18 साल की उम्र में अपने पति से अलग हो गई थीं और अपने पैरेन्ट्स के घर आ गई। उस वक्त उर्वशी प्रेगनेंट थीं। जिसके बाद 19 साल की उम्र में उन्होंने जुड़वां बेटों क्षितिज और सागर को जन्म दिया। उर्वशी सिंगल मदर हैं और दोनों बच्चों को उन्होंने अकेले ही पाला है।