Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhalak Dikhhla Jaa 11 से Urvashi Dholakia का कटेगा पत्ता, इस कंटेस्टेंट से मिलेगी हार?

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 08:19 PM (IST)

    Urvashi Dholakia Jhalak Dikhhla Jaa 11 टीवी का फेमस डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। हर बार की तरह इस बार भी आने वाले वीकेंड पर इस शो से किसी न किसी कंटेस्टेंट्स क पत्ता कटने वाला है। इस मामले में छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस और शो की कंटेस्टेंट उर्वशी ढोलकिया का नाम सामने आ रहा है।

    Hero Image
    झलक दिखला जा 11 खत्म होगा उर्वशी ढोलकिया का सफर (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jhalak Dikhhla Jaa 11 Elimination: छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी डांस शो के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें झलक दिखला जा 11 का नाम भी जरूर शामिल होगा। मौजूदा समय में ये शो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आने वाले वीकेंड पर शो की एलिमिनेशन प्रक्रिया होने वाली है। खबर है कि इस बार झलक दिखला जा सीजन 11 में शो की कंटेस्टेंट उर्वशी ढोलकिया का सफर समाप्त होने वाला है।

    उर्वशी ढोलकिया होंगी एविक्ट

    झलक दिखला जा 11 छोटे पर्दे का वो डांसिंग रियलिटी शो है, जिसे लंबे अरसे से फैंस पसंद करते आ रहे हैं। बीते 10 सीजन से ये शो लगातार फैंस के दिलों पर अपनी छाप छोड़ रहा है। नए सीजन में भी झलक दिखला जा ने अपना पूरा दम दिखाया है।

    आए दिन इस शो से जुड़े लेटेस्ट अपडेट सामने आते रहते हैं, जो चर्चा का विषय भी बनते हैं। इस बीच झलक दिखला जा 11 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके चलते इस वीकेंड पर एलिमिनेशन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बिग बॉस तक ट्विटर हैंडल पेज ने इस बात की जानकारी दी कि आने वाले वीकेंड पर शो की फेमस कंटेस्टेंट उर्वशी ढोलकिया एविक्ट होने वाली हैं।

    दरअसल झलक दिखला जा 11 के अपकमिंग एपिसोड में उर्वशी ढोलकिया और तनिषा मुखर्जी के बीच एलिमिनेशन टास्क होने वाला है, जिसमें ये दोनों कंटेस्टेंट्स डांस परफॉर्मेंस देंगे। रिपोर्ट के मुताबिक इस कॉम्पिटिशन में तनिषा उर्वशी पर भारी पड़ेंगे, जिसके चलते झलक दिखला जा 11 के दूसरे सप्ताह बाद उर्वशी ढोलकिया इस शो से बाहर हो सकती हैं।

    ये कंटेस्टेंट पहले ही हो चुका है बाहर

    बीते 11 नवंबर को सोनी टीवी पर झलक दिखला जा 11 की शुरुआत हुई है। नए सीजन में इस डांसिंग शो में शिव ठाकरे, शोएब इब्राहिम, अंजली आनंद, संगीता फोगाट, राजीव ठाकुर और तनीषा मुखर्जी जैसे कई कंटेस्टेंट्स नजर आए। बता दें कि पहले सप्ताह में आमिर अली इस शो को अलविदा कह चुके हैं।

    ये भी पढ़ें- Shoaib Ibrahim को एक साल पहले मिली थी ये गुड न्यूज, व्लॉग शेयर कर बोले- दीपिका ने मुझे फोटो भेजी थी

    comedy show banner
    comedy show banner