Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्वशी ढोलकिया ने सेलिब्रेट किया अपने बेटों का 21वां जन्मदिन

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2016 05:23 PM (IST)

    उवर्शी ढोलकिया के जुड़वा बेटे 21 साल के हो गए हैं। 36 साल की उर्वशी ने धूमधाम से अपने दोनों बेटों का जन्मदिन मनाया और इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की।

    नई दिल्ली। टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में कमोलिका के किरदार से अपनी पहचान बनाने वाली उर्वशी ढोलकिया के जुड़वा बेटे सागर और क्षितिज 21 साल के हो गए हैं। मंगवार को उर्वशी ने दोनों का बर्थडे काफी धूमधाम से मनाया और इंस्टाग्राम पर पार्टी की फोटोज भी शेयर की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे की लत को पूरा करने के लिए ये अभिनेत्री बेचती थीं अपना शरीर

    United forever we will stand ❤️❤️❤️❤️❤️❤️🎂🎂🎂🎊🎉🎊🎉🎊🎉🎊 @kshitijdholakia @_sagardholakia_ #21stbirthday

    A photo posted by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

    इन तस्वीरों में उर्वशी अपने दोनों बेटे और मम्मी- पापा और दोस्तों के साथ एन्ज्वॉय करती नजर आ रही हैं। 36 साल की उर्वशी ने महज 16 साल की उम्र में शादी की और 17 साल की उम्र में वो दो बच्चों की मां बन गईं। उर्वशी की शादी दो साल ही चली 18 साल की उम्र में उनका तलाक हो गया। छोटी सी उम्र में ही उन्होंने अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले ही करी।

    Happiness shows on my face coz I know she is always with me .. LOVE U MUMMY ❤️❤️❤️❤️

    A photo posted by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

    पहचानिए इस बच्ची को, जो बन गई हैं बॉलीवुड की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस

    फिलहाल को उर्वशी किसी टीवी शो में नजर नहीं आ रही हैं। उन्होंने 'घर एक मंदिर', 'कभी सौतन कभी सहेली', 'कहीं तो होगा' जैसे टीवी शोज में बेहतरीन अभिनय किया। इसके अलावा उर्वशी 'बिग बॉस सीजन 6' की विजेता भी रह चुकी हैं।