Urfi Javed Bold Video: उर्फी जावेद ने बॉडी पर लपेटी घास, यूजर ने कहा, ‘ध्यान से मैडम कहीं बकरी ना खा जाए'
उर्फी ने हाल में मैगजीन और फिर अबू जानी संदीप खोसला के लिए फोटोशूट कराया। इससे उन्हें और पॉपुलैरिटी मिली है। वहीं अब वह जल्द ही वह इंटरनेशनल सिंगर करोल जी के साथ काम करती दिखेंगी। बता दें कि उर्फी पहली इंडियन हैं जिन्हें करोल जी ने फॉलो किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Urfi Javed New Bold Video: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद का नाम दिमाग में आते ही एक सवाल उठता है कि इस बार वह फैशन के नाम पर कौन सा बम फोड़ने वाली हैं। उर्फी हर बार कुछ ऐसा पहन कर कैमरे के सामने आ जाती हैं कि लोगों की बोलती बंद हो जाती है।
इसी बीच एक बार फिर से उर्फी अपने लुक के साथ सामने आई हैं। उर्फी ने अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह फिर से अपने अतरंगी लुक में नजर आ रही हैं।
उर्फी ने शरीर पर लपेटी घास
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी ने नीले रंग का फॉर्मल कोट और पैंट पहना है, लेकिन इसके साथ उन्होंने खास ट्विस्ट दिया है। उर्फी ने कोट के अंदर ब्रालेट पहना है। वहीं, इसके साथ ही कोट पर उन्होंने एक तरफ खास चिपकाया है। वहीं, तरह पैंट पर भी एक साइड घास लगाया, उर्फी पहली बार इस तरह के लुक में नजर आईं हैं। अपने इस लुक को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, ‘पर्यावरण दिवस। इस मौके पर मैंने यह किया। अंदाजा लगाइए मैंने इसे किस चीज से बनाया है।'
फिर हुईं ट्रोल
उर्फी का ये लुक देखकर लोग खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘मैं पक्का बता रही हूं इसको बाद में खुजली होगी।' एक यूजर ने लिखा है, ‘ध्यान से मैडम कहीं कोई बकरी आ गई तो फिर आपका फैशन नहीं बचेगा।' एक ने कहा, ‘बॉडी पर घास भूसा ही उगा लिया।' वहीं ने कहा, ‘आपने कहा था अब अपनी बॉडी नहीं दिखाएंगे पर ये थोड़ी कहा था, ऐसी हरकतें करना बंद कर दोगी। करती रहो उर्फी।' एक यूजर ने लिखा है, 'उर्फी तुमने तो लिमिट क्रॉस कर रखी है।' बता दें, कि इस तरह के कई और कमेंट्स उर्फी के इस वीडियो पर आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।