Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swayamvar-Mika Di Vohti को लेकर Urfi Javed ने बताया सच, शादी को लेकर कह दी ये बात

    Swayamvar-Mika Di Vohti मीका सिंह के रियलिटी शो स्वयंवर मीका दी वोटी में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में प्रवेश करने की अफवाह को खारिज करते हुए उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने कहा कि मेरा मानना है कि शादी एक बहुत ही पवित्र और निजी चीज है।

    By Babita KashyapEdited By: Updated: Mon, 06 Jun 2022 07:48 AM (IST)
    Hero Image
    Swayamvar-Mika Di Vohti: उर्फी जावेद ने मीका के शो में अपनी मौजूदगी से पूरी तरह इनकार किया है।

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। Swayamvar-Mika Di Vohti:बिग बॉस ओटीटी प्रतियोगी उर्फी जावेद, जिन्हें मीका सिंह के रियलिटी शो 'स्वयंवर मीका दी वोटी' में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में प्रवेश करने की अफवाह थी, उर्फी ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है। उर्फी जावेद ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि वह शो में नहीं आने वाली हैं। उन्होंने कहा, "हाल ही में, मैंने स्वयंवर शो करने के बारे में बहुत सारी अफवाहें सुनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन मैं यह साफ कह देना चाहती हूं कि मैं शो नहीं कर रही हूं। साथ ही मैं कभी भी शादी से जुड़ा रियलिटी शो नहीं करूंगी। मेरा मानना है कि शादी एक बहुत ही पवित्र और निजी चीज है। इसलिए अगर मेरी शादी हो जाती है, तो यह मेरे लिए एक बहुत ही निजी और व्यक्तिगत मामला होगा, न कि टेलीविजन का रियलिटी शो।”बोल्ड और अनोखे तरह के कपड़े पहनने के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद ने मीका के शो में अपनी मौजूदगी से पूरी तरह इनकार किया है। शो का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और इसका प्रीमियर 19 जून को होगा।

    प्यार एक सेकेंड में भी हो जाता है

     कुछ दिन पहले अपने एक इंटरव्‍यू में मीका ने कहा था कि मैं शो में प्‍यार पाने का इरादा रखता हूं प्‍यार के साथ-साथ मैं शादी भी करना चाहता हूं। जब प्‍यार होगा तभी तो शादी होगी ना! प्यार अंधा होता है, प्यार एक सेकेंड में भी हो जाता है और कभी-कभी टाइम लग जाता है और कभी-कभी होता ही नहीं है।

    मेरी जिंदगी का हर पल टेलीकास्ट होगा

    मैं शो के खत्‍म होने तक प्यार ढूंढ लूंगा और फिर शादी भी कर लूंगा। शो के अंत तक शादी भले ही न हो, लेकिन इसकी संभावना है। जब कपल्स की शादी होती है, तो वे सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट्स पर भावपूर्ण तस्वीरें पोस्ट करते हैं। वे चाहते हैं कि लोग उनके बारे में बात करें, भले ही उनकी शादी में बहुत से लोग शामिल न हों। इस तरह मैं बहुत खुशकिस्मत हूं क्योंकि मेरी जिंदगी का हर पल टेलीकास्ट होगा। मेरी खुशी का हर पल सारी दुनिया देख रही होगी।"

    बता दें कि मीका सिंह कई वर्षों से बालीवुड संगीत उद्योग का हिस्सा हैं और उन्होंने अभूतपूर्व हिट ट्रैक और गाने दिए हैं, उनमें से कुछ में रानी तू में राजा, अंखियों से गोली मारे, पार्टी तो बनती है, और मौजा ही मौजा शामिल हैं। अन्य।