उर्फी जावेद के फैन कतई ना देखें ये वीडियो! एक्ट्रेस की आंखों के सामने उनके इस 'खास' पर चढ़ गई गाड़ी
Urfi Javed Accident video उर्फी जावेद के साथ एक वीडियो शूट के दौरान हादसा पेश आया है। उनकी आंखों के सामने उनके खास पर गाड़ी चढ़ गई। इस एक्सीडेंट के बाद भी उर्फी ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
नई दिल्ली, जेएनएन। उर्फी जावेद के फैंस का चेहरा खुशी से खिलने वाला है। अरे आपकी फेवरेट उर्फी ने कुछ देर पहले ही अपना एक तड़कता भड़कता वीडियो शेयर किया है। इस सुपर सिजलिंग वीडियो में एक्ट्रेस अपना बोल्ड लुक फ्लॉन्ट कर ही रही थीं कि उनके साथ एक हादसा पेश आया। इस दर्दनाक हादसे को देखकर फैंस का तो दिल ही बैठ जाएगा। ये तो उर्फी ही हैं जो इस एक्सिडेंट के बाद ये वीडियो शेयर करने की हिम्मत कर रही हैं।
दरअसल, उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ देर पहले ही एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी सड़क किनारे अपना वीडियो बनाती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने पिंक कलर का डीप नेक क्रॉप टॉप और पिंक ट्राउजर पहना हुआ है। हाइ हील्स में उर्फी एक मैचिंग कलर के गुलाब के साथ वीडियो शूट कर ही रही थीं कि उनके साथ ये एक्सीडेंट हो गया।
हुआ क्या कि उर्फी तो वीडियो बनाने में व्यस्त थीं। वो अभी रोज के साथ पोज दे ही रही थीं कि सामने से एक स्कूटर आ गया। तभी उर्फी के हाथों से उनका फोन छूट गया और देखते ही देखते वो स्कूटर उनके फोन पर चढ़ गया। उर्फी की तो मानो जान ही निकल गई थी। वीडियो के साथ कैप्शन में भी एक्ट्रेस ने यहीं लिखा है कि, लास्ट में अंकल चिल्लाए 'फूट गया' 'फूट गया'।
हालांकि उर्फी के इस दर्द पर भी लोग हंस रहे हैं। पोस्ट के कमेंट सेक्शन में वीडियो को फर्जी बता रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या फोन फेक था? ऐसा इसलिए भी क्योंकि वीडियो देखकर अंदाजा हो रहा है कि उर्फी ने ये फोन खुद अपने हाथों से छोड़ा। शायद इसी वजह से ज्यादातर लोग हंसने वाली इमोजी बना रहे हैं। अब क्या करें कि उर्फी के चाहने वालों को ही उनके दर्द की परवाह नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।