Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urfi Javed ने  फ्रंट ओपन ड्रेस पहन होटल के रूम में बनाया अपना वीडियो, कैमरे में दिखा उनके पीछे बेड पर...

    By Jagran NewsEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 10:23 AM (IST)

    Urfi Javed का हर आउटफिट इतना बोल्ड होता है कि लोग उस पर से अपनी नजरें हटा ही नहीं पाते हैं। इसी बीच एक बार फिर से उर्फी पब्लिक के सामने अपने नए आउटफिट के साथ आ चुकी हैं।

    Hero Image
    Urfi Javed As Bigg Boss OTT Contestants

    नई दिल्ली, जेएनएन। Urfi Javed Bold Look Video : सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हर दिन अपने खास बोल्ड अंदाज से हर किसी को क्रेजी बनाती नजर आ रही हैं। उर्फी का फैशन आज हर तरफ में चर्चा में बना हुआ है। उनका हर आउटफिट इतना बोल्ड होता है कि लोग उस पर से अपनी नजरें हटा ही नहीं पाते हैं। इसी बीच एक बार फिर से उर्फी पब्लिक के सामने अपने नए आउटफिट के साथ आ चुकी हैं। इस बार उन्होंने जो ड्रेस कैरी की है उसे देखकर आप अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं कर पाएंगे। उर्फी ने इस बार अपने लुक को साथ अपने टैलेंट से भी लोगों को हैरान कर दिया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साड़ी से बना डाली अपने लिए बोल्ड ड्रेस

    उर्फी जावेद एक बार फिर से अपने लुक के साथ सामने आई हैं। उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो एक फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। उनकी ये ड्रेस फ्रंट से इसमें ओपन कट है जो वेस्ट लाइन तक आ रहा है। उर्फी ने अपनी इस थाई हाई स्लिट्स वाली ड्रेस के साथ अपने बालों में क्रिंपिंग की हुई है, जो उनपर काफी सूट कर रहा है। साथ ही उनका लाइट मेकअप उनके लुक को और खूबसूरत बना रहा है। 

    शीशे के सामने खुद ही बना डाला अपना वीडियो

    बता दें कि उर्फी जावेद ने ये वीडियो खुद की बनाया है। वीडियो में आप देख सकते हैं उर्फी अपने बेडरूम के शीशे के सामने खड़ी होकर फोन से अपना वीडियो बना रही हैं। वहीं उर्फी के पीछे बेड पर आप देख सकते हैं कि उनका बहुत सारा मेकअप और हेयर का सामान पड़ा हुआ है। देखने से साफ पता चल रहा है कि ये किसी होटल का रूम है। इस वीडियो के साथ उर्फी ने फैंस का बताया कि उनकी ये ड्रेस उसी साड़ी से बनीं है जो मैं एयरपोर्ट पर पहनकर गई थी।