Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TV TRP: एक 'नकली मौत' ने इस शो को बना दिया नंबर वन

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jan 2018 12:12 PM (IST)

    दर्शकों को पता होता है कि टीवी वाले टीआरपी बटोरने के लिए कुछ भी कर सकते हैं लेकिन वो अपने प्रिय किरदार से इतने कनेक्ट हो जाते हैं कि उन्हें ऐसे पैंतरों को दरकिनार करना पड़ता है।

    TV TRP: एक 'नकली मौत' ने इस शो को बना दिया नंबर वन

    मुंबई। छोटे परदे पर एक नकली प्रसंग ने जाते साल की सेकेण्ड लास्ट टेलीविजन टीआरपी रेटिंग्स में ये है मोहब्बतें सीरियल को नंबर वन की जगह दिला दी है। इस शो ने इस साल टॉप पर अपनी कुंडली जमा कर बैठे सीरियल को एक झटके में मात दे दी है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीक 51 यानि 16 से 22 दिसंबर की जारी टीआरपी रेटिंग में एक बड़ा उलटफेर हुआ है। साल 2013 में शुरू हुए करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी स्टारर शो ये है मोहब्बतें ने साल की आखिरी रेटिंग में धमाका किया है। शो में पिछले हफ़्ते दिव्यांका के किरदार यानि इशिता (इशी माँ ) की मौत दिखा दी गई। पर वो किरदार दरअसल मरा नहीं बल्कि इशिता की रमन ने समय रहते बचा लिया और बाद में दिखाया गया कि इशिता को सिर्फ़ लकवा मार गया है। इस पूरे प्रसंग ने छोटे परदे पर तूफ़ान मचा दिया। सोशल मीडिया पर सीरियल को लेकर ख़ूब ट्रोलिंग हुई और रातो रात टीआरपी ऐसी उछली कि ये हैं मोहब्बतें नंबर वन हो गया। बीएआरसी रेटिंग में इस शो को 7340 अंक मिले। इस कारण लम्बे समय तक अव्वल रहे कुंडली भाग्य को 7052 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसकना पड़ा।

     

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने टॉप 5 में अपनी जगह कायम रखी और शो को 6991 रेटिंग पॉइंट मिले। कुंडली भाग्य का जन्मदाता शो कुमकुम भाग्य को चौथे स्थान पर जाना पड़ा है और उसे 6948 इम्प्रेशन मिले। शक्ति अस्तित्व के एहसास की अब पांचवें स्थान पर है जिसे 5708 अंक मिले हैं। हाल के दिनों में अर्शी खान के बाहर जाने लगातार हो रहे ड्रामों ने सलमान खान के शो बिग बॉस 11 को टॉप 10 में बचा कर रखा है और वो अब नवें स्थान पर हैं।

    छोटे बच्चों के डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 2 ने छठी पायदान हासिल की है जबकि उड़ान सातवें पर है।

    यह भी पढ़ें:अब बड़े परदे पर दिखेंगे 'सलमौनी', जाते साल की नई ख़बर

     

    कार्तिक और नायरा यानि मोहसीन खान और शिवांगी जोशी स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है ने आठवां और क्या हाल मिस्टर पांचाल को दसवां स्थान मिला है।

    comedy show banner
    comedy show banner