Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यशोमती मैया से नंदलाला' में कृष्णा की मां का रोल निभाने वाली नेहा सरगम ने शेयर की जन्माष्टमी से जुड़ी अपनी यादें

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2022 06:46 PM (IST)

    नेहा सरगम जो यशोमती मैया के नंदलाला में यशो मैया की भूमिका निभा रही हैं। वह कहती हैं जन्माष्टमी मेरे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है क्योंकि मैंने हमेशा भगवान कृष्ण से जुड़ाव महसूस किया है। बाल कृष्ण ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है।

    Hero Image
    Photo Credit : neha sargam Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। आज हर तरफ जन्माष्टमीकी धूम मचीं हुई है। हर घर में कृष्णा के जन्म को लेकर खुशियां छाई हुई हैं। जन्माष्टमी को लेकर न सिर्फ आम बल्कि स्टार्स के बीच भी काफी एक्साइटमेंट बनीं हुई हैं वहीं पर्दे पर भी कृष्ण पर आधारित कई कई पौराणिक टीवी शोज आ चुके हैं और आ रहे हैं। वहीं ‘यशोमती मैया से नंदलाला' शो दर्शकों को यशोदा मैया और कान्हा ‘भगवान श्री कृष्ण‘ के बीच दिल को छू लेने वाले रिश्ते से आकर्षित कर रही है। शो ने हाल ही में तीन साल पूरे किए हैं। ऐसे में दर्शक कान्हा की नटखट हरकतों को देख रहे हैं। कथा मां-बेटे के बंधन और छोटे कान्हा के अनजान पहलुओं का जश्न मनाती है। वहीं जन्माष्टमी के खास अवसर पर यशोमती मैया का रोल प्ले करने वाली नेहा सरगम ने अपनी यादों को साझा किया है कि जन्माष्टमी उनके लिए कैसे खास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by neha sargam (@nehasargam)

    नेहा सरगम जो यशोमती मैया के नंदलाला में यशो मैया की भूमिका निभा रही हैं। वह कहती हैं, 'जन्माष्टमी मेरे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है क्योंकि मैंने हमेशा भगवान कृष्ण से जुड़ाव महसूस किया है। बाल कृष्ण ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। जब हम उनकी शिक्षाओं को आज की पीढ़ी के संदर्भ में देखते हैं, तो व्यावहारिकता, ज्ञान और शक्ति के बारे में उन्होंने जो कुछ कहा है, वह आज भी प्रासंगिक है और उसे अपने जीवन में लागू किया जा सकता है। बड़े होने के दौरान मैंने उनके और उनकी शिक्षाओं के बारे में बहुत कुछ पढ़ा, जिससे मुझे कई जिंदगी की कई बाधाओं को दूर करने में मदद मिली।'

    View this post on Instagram

    A post shared by neha sargam (@nehasargam)

    उन्होंने आगे कहा, 'मैं जन्माष्टमी का उपवास करती हूं और मां के हाथ के बने बेहतरीन व्यंजनों के साथ ही व्रत का समापन करती हूं। अपने सभी व्यंजनों के साथ यह थाली बहुत ही यादगार है। बचपन में मेरे सभी दोस्त और पड़ोसी इस थाली का आनंद लेने के लिए हमारे घर आते थे। इस साल यह सब मेरे लिए बहुत विशेष हो गया है क्योंकि मैं यशोमती मैया के नंदलाला कर रही हूं। यह एक ऐसा शो है जो बाल कृष्ण की लीलाओं का जश्न मनाता है। इस वर्ष मेरी सिर्फ यही कामना है कि प्रभु सभी की चिंताओं को दूर करें और हमें प्रेम, शांति और खुशी प्रदान करें।'