Move to Jagran APP

'रामायण' के लक्ष्मण सुनील लहरी ने खोला राज, बताया उस समय कितनी मिलती थी सैलरी

महान चरित्र वाले लक्ष्मण का किरदार रामायण में एक्टर सुनील लहरी ने निभाया है। हाल ही में सुनील लहरी ने बताया कि उस दौर में इन कलाकारों को कितने पैसे मिला करते थे।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Tue, 28 Apr 2020 11:48 AM (IST)Updated: Tue, 28 Apr 2020 01:45 PM (IST)
'रामायण' के लक्ष्मण सुनील लहरी ने खोला राज, बताया उस समय कितनी मिलती थी सैलरी
'रामायण' के लक्ष्मण सुनील लहरी ने खोला राज, बताया उस समय कितनी मिलती थी सैलरी

नई दिल्ली, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर से शुरू हुए धारावाहिक 'रामायण' को दर्शक जमकर प्यार दे रहे हैं। इंडियन टेलीविजन के इतिहास में 'रामायण' जबरदस्त टीआरपी देने का रिकॉर्ड बना चुका है। सीरियल के शुरू होने के साथ ही इससे जुड़े पुराने दिलचस्प किस्से एक बार फिर से एक-एक कर सामने आ रहे हैं। रामानंद सागर की 'रामायण' ने कलाकारों को इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी दी कि लोग उन्हें भगवान की तरह पूजने लग गए। इसी बीच 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने बताया कि काम के बदले उन्हें कितने पैसे मिलते थे। आइए जानते हैं... 

loksabha election banner

'रामायण' में श्रीराम के हर कदम पर परछाई बनकर उनके साथ  चलने वाले लक्ष्मण के प्रेम भाव को कई नहीं भूल सकता है। महान चरित्र वाले लक्ष्मण का किरदार 'रामायण' में एक्टर सुनील लहरी ने निभाया है। हाल ही में सुनील लहरी ने आज तक के साथ खास बातचीत में बताया कि उस दौर में इन कलाकारों को  कितने पैसे मिला करते थे।

 

View this post on Instagram

Receiving honour and trophy for performance in Ramayan from my favourite late Shushma Swaraj I&B minister at that time grateful to God for this honour along with Sagar Sahab Arun ji and very senior actor Shatrughan Sinha Ji

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri) on

सुनील लहरी ने बताया, 'बस इतना कहूंगा कि पीनट्स मिलते थे। तब इतना खर्चा भी नहीं था आज के जमाने की तरह।' सुनील ने सीधे तौर पर नंबर्स तो नहीं बताए कि उन्हें कितने रुपये मिला करते थे लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि फीस बहुत कम हुआ करती थी।

 

View this post on Instagram

Quality time spend with Arvind Trivedi (Ravan) on Christmas day got his blessings and advise very intelligent very nice person consider myself lucky to work with him

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri) on

इसके साथ ही सुनील लहरी ने इसी बातचीत में आगे कहा, 'आज कोई भी एक्टर एक ही शो को करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं कि और अपने लिए एक बेहतर घर बना सकते हैं। लेकिन हमारे वक्त में पूरा का पूरा 'रामायण' शो के करने के बाद भी हम घर बनाने की नहीं सोच सकते थे। आज की तरह पहले लाइफ को सिक्योर रखने जैसी सोच भी नहीं थे। वहीं आज समय नई सोच से आगे बढ़ रहा है।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.