Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TV Celebrity Ranks: ये हैं टीवी के सबसे पॉप्यूलर चेहरे, जन्नत जुबैर और तेजस्वी प्रकाश में आगे बढ़ने की मची होड़

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2022 07:15 PM (IST)

    TV Celebrity Ranking टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलिब्रिटीज हैं जो पॉप्यूलैरिटी के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को भी टक्कर देते हैं। कुछ तो टीवी के अलावा सोशल मीडिया पर भी राज करते हैं। टीवी के ऐसे ही कुछ फेमस चेहरों की एक लिस्ट सामने आई है।

    Hero Image
    TV Celebrity Ranking, Tejasswi defeats and Jannat Zubair Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। पॉप्यूलैरिटी के मामले में टीवी इंडस्ट्री बॉलीवुड को कड़ी टक्कर देता है। जितनी फिल्म एक्टर्स को लेकर बात होती है, उतनी ही चर्चा टीवी सेलेब्स को लेकर भी होती है। फैंस टेलीविजन पर नजर आने वाले अपने फेवरेट स्टार की लाइफ के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं और सोशल मीडिया पर जितनी जानकारी हो सके जुटाने की कोशिश करते हैं। अब इन स्टार्स को लेकर एक लिस्ट सामने आई है, जो सेलेब्स की फैंस के बीच दीवानगी को बयां कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेमस मीडिया पोर्टल इंडिया फोरम हर हफ्ते टीवी हस्तियों की एक सूची जारी करता है, जिनमें उनकी फैन फॉलोइंग, सोशल मीडिया एंगेजमेंट और सेलेब्स को लेकर पैदा किए गए बज जैसे कारक शामिल होते हैं और इस आधार पर एक रेटिंग तैयार की जाती है। इस हफ्ते की रेटिंग की बात करें तो ये काफी दिलचस्प है। इस बार टॉप 2 में आने के लिए जन्नत जुबैर और तेजस्वी प्रकाश के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बीते दो हफ्ते से दूसरे पायदान पर लगातार जन्नत जुबैर रहमानी बनी हुई थीं, लेकिन इस हफ्ते बिग बॉस 15 की विजेता और टीवी डीवा तेजस्वी ने ये बाजी मार ली और सेकेंड पोजीशन पर आ गई हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

    बिग बॉस फेम शहनाज गिल, जो सलमान खान की कभी ईद कभी दीवाली में अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए काफी चर्चा बटोर रही हैं, एक बार फिर पहले पायदान पर अपना स्थान बरकरार रखने में कामयाब रहीं। इस हफ्ते एक और दिलचस्प सेलेब का नाम इस लिस्ट में आया और वे हैं लॉक अप विजेता मुनव्वर फारूकी, जो पिछले हफ्ते तक इस लिस्ट में शामिल भी नहीं थे, मुनव्वर फारूकी इस लिस्ट में 11 वें नंबर पर हैं। लिस्ट के टॉप 5 में लोकप्रिय एक्टर करण कुंद्रा का नाम भी शामिल है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

    यहां देखें इस हफ्तें के टॉप 10 टीवी हस्तियों के नाम,

    • शहनाज गिल
    • तेजस्वी प्रकाश
    • जन्नत जुबैर रहमानी
    • करण कुंद्रा
    • माहिरा शर्मा
    • फैजल शेख
    • अनुष्का सेन
    • पर्ल वी पुरी
    • विवियन डीसेना
    • अवनीत कौर 

    View this post on Instagram

    A post shared by India Forums (@indiaforums)

    comedy show banner
    comedy show banner