Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tunisha Sharma Death: मर्डर या सुसाइड? तुनिषा शर्मा का हुआ पोस्टमार्टम, धारा 306 के तहत शीजान खान गिरफ्तार

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Sun, 25 Dec 2022 10:14 AM (IST)

    Tunisha Sharma Death News टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की डेथ ने उनके चाहने वालों को हिला कर रख दिया है। इस मामले में को-स्टार शीजान खान को अरेस्ट कर लिया गया है। तुनिषा की मौत मर्डर है या सुसाइड इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

    Hero Image
    File Photo of Late Actress Tunisha Sharma and Accused Co-Star Sheezan Khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tunisha Sharma Death: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत ने सभी को तगड़ा झटका दिया है। एकाएक हुई उनकी मौत की गुत्थी में उनके को-स्टार शीजान खान का नाम सामने आया है। तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद मुंबई की वालिव पुलिस ने शीजान खान को तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल, दिवंगत अभिनेत्री का मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टमार्टम के बाद तुनिषा का शव अस्पताल में रखा गया है। रविवार 25 दिसंबर को शाम 4 बजे लास्ट राइट्स परफॉर्म की जाएंगी। उधर, इस मामले में आरोपी अभिनेता को आईपीसी की धारा 306 के तहत गिरफ्तार किया गया है। अब उनकी कोर्ट में पेशी होनी है।

    तुनिषा शर्मा की मां ने लगाया आरोप

    मृतक तुनिषा शर्मा मामले में पुलिस ने कहा, 'अलीबाबा नामक शो में काम करने वाली एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शो पर मौजूद मेकअप रूम के स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद मां के आरोप के आधार पर एफआईआर दर्ज की है और आगे की कार्रवाई करने वाली है। मृतक की मां ने अभिनेता शीजान खान पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शीजान के साथ उनके नाजायज रिश्ते थे। इसके चलते वह डिप्रेशन का शिकार हो गईं और आत्महत्या कर ली। मां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। हमने उसे हिरासत में लिया है।' पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच करेगी। मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है।

    कौन हैं शीजान खान

    शीजान खान का पूरा नाम शीजान मोहम्मद खान है। तुनिषा शर्मा से पहले उनका नाम 'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ जुड़ा था। शीजान सबसे ज्यादा तब चर्चा में आए, जब 'जोधा अकबर' की शूटिंग के दौरान वह जख्मी हो गए थे। इसमें उनका पैर और हाथ का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था।

    यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma की मौत सुसाइड है या मर्डर, ब्वॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान गिरफ्तार, FIR दर्ज

    यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Suicide: मौत से 6 घंटे पहले तुनिषा शर्मा ने शेयर किया था यह वीडियो, उदासी के साथ कही थी यह बात