Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kamya Punjabi ने ज्वाइन की कांग्रेस तो लोगों ने उड़ाया मजाक, बोले- 'कोई और पार्टी नहीं मिली?'

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 28 Oct 2021 01:19 PM (IST)

    मुंबई कांग्रेस प्रेजिडेंट भाई जगताप यूथ लीडर सूरज सिंह ठाकुर और वर्किंग प्रेजिडेंट चरण सिंह सापरा ने एक्ट्रेस काम्या पंजाबी का कांग्रेस पार्टी में स्व ...और पढ़ें

    Hero Image
    Image Source: Kamya Punjabi Social Media Account

    नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने राजनीति में कदम रखा है। काम्या ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी जॉइन की है। मुंबई कांग्रेस प्रेजिडेंट भाई जगताप, यूथ लीडर सूरज सिंह ठाकुर और वर्किंग प्रेजिडेंट चरण सिंह सापरा ने एक्ट्रेस काम्या पंजाबी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम्या पंजाबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी नई शुरुआत और सुंदर शुरुआत के लिए! इतने गर्मजोशी से स्वागत के लिए @bhaijagtapofficial भाई @tehseenpoonawalla @incindia @incmumbai का बहुत-बहुत धन्यवाद। वास्तव में @rahulgandhi ji @priyankagandhivadra ji के नेतृत्व में काम करना शुरू करने के लिए उत्सुक हूं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kamya Shalabh Dang (@panjabikamya)

    पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा थी कि काम्या पंजाबी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकती हैं। वहीं मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की माने तो खुद काम्या पंजाबी भी हमेशा से राजनीति में कदम रखना चाहती थीं। लेकिन अपने बिजी शेड्यूल और सीरियल शक्ति की शूटिंग की वजह से वो पहले ऐसा नहीं कर पाई थीं। वैसे फिलहाल काम्या का कोई शो फ्लोर पर नहीं हैं ऐसे में उनके लिए ये राजनीति में आने का उचित समय था।

    वहीं काम्य को सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ रहा है। कांग्रस पार्टी ज्वाइन करने के लिए कुछ लोग उन्हें अनफॉलो करने की धमकी भी दे रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि क्या उन्हें कोई पार्टी नहीं मिली शामिल होने के लिए। 

    बता दें कि कांग्रेस पार्टी इनदिनों महाराष्ट्र में एनसीपी और शिवसेन के साथ मिलकर सरकार चला रही है। वहीं पिलछे दिनों कांग्रेस छोड़ एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने शिवसेना ज्वाइन कर ली। कांग्रेस की सरकार देश में कुछ ही राज्यों में बची है ऐसे में काम्या का इस पार्टी को ज्वाइन करना सबको चौंका गया है।