Debina Bonnerjee ने मेटरनिटी शूट का वीडियो किया शेयर, फैंस ने कहा- शानदार
Debina Bonnerjee Maternity Shoot Video देबिना बनर्जी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक बोल्ड फोटोशूट कराया है। यह काफी पसंद भी किया जा रहा है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Debina Bonnerjee Maternity Shoot Video: देबिना बनर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट वीडियो शेयर की है। इसमें उन्हें मेटरनिटी फोटोशूट कराते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने ब्लैक कलर की ब्रालेट पहन रखी है। वहीं उन्होंने मैचिंग थाई हाई स्टॉकिंग भी पहन रखी है। वहीं उन्होंने व्हाइट कलर का शर्ट भी पहन रखा है और वह स्टूल पर बैठकर बोल्ड पोज देती हुई नजर आ रही है। उनके बाल खुले हुए हैं।
देबिना बनर्जी ने मेटरनिटी शूट की बिहाइंड द सीन की वीडियो शेयर की है
देबिना बनर्जी ने इंस्टाग्राम पर मेटरनिटी शूट की बिहाइंड द सीन की वीडियो शेयर की है। इस पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। देबिना बनर्जी ने शुक्रवार को तस्वीरें शेयर की है। वीडियो में वह अपने बेबी बंप को क्रैडल करती हुई नजर आ रही हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फैंस ने लिखा है, 'गॉर्जियस।' हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी दूसरी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने अमेरिका से भारत लौटने के बाद लिया घर के खाने का जमकर मजा, देखें तस्वीरें
देबिना बनर्जी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं जादू को पकड़ रही हूं'
देबिना बनर्जी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं जादू को पकड़ रही हूं।' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा है, 'आपको और शक्ति मिले।' वहीं एक और ने लिखा है, 'बहुत प्यारी।' एक ने लिखा है, 'आप बहुत खूबसूरत लग रहे हो।' वहीं कई लोगों ने इसे लेकर देबिना बनर्जी को ट्रोल भी किया है।
यह भी पढ़ें: Tabu के 52वें जन्मदिन पर अजय देवगन ने किया खास वीडियो शेयर, माथे पर लगी चोट पर दवाई लगाते आए नजर
देबिना बनर्जी ने 2011 में गुरमीत चौधरी से शादी की है
देबिना बनर्जी ने 2011 में गुरमीत चौधरी से शादी की है। दोनों रामायण के सेट पर पहली बार मिले थे। दोनों ने ऑनस्क्रीन राम और सीता की भूमिका निभाई थी। दोनों को इसी वर्ष एक बेटी हुई है। अब वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई है। वह इसे लेकर काफी उत्साहित है। वह कई शो में अहम भूमिका भी निभा चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।