Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी के हार्ट थ्रोब शहीर शेख बने समुद्री लुटेरे जैक स्पैरो, एरिका फर्नांडिस ने किया ऐसा कमेंट

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2022 07:23 AM (IST)

    टेलीविजन इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता शहीर शेख की एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। हाल ही में अभिनेता ने अपने आगामी वो तो है अलबेला एक झलक अपने फैन्स के साथ शेयर की। जैक स्पैरो से प्रेरित इस लुक को देखने के बाद एरिका फर्नांडिस ने ऐसा जवाब दिया।

    Hero Image
    tv actor shaheer sheikh recreates captain jack sparrow look for his new show woh toh hai albela. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे परदे के बड़े सितारे और टीवी के हार्ट थ्रोब कहे जाने वाले अभिनेता शहीर शेख को सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' ऐसे से दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस शो ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय किया। अब शहीर शेख जल्द ही नए शो 'वो तो है अलबेला' में नजर आने वाले हैं। इस शो में उनके अपोजिट हिबा नवाब मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस शो के थीम सॉन्ग को शहीर शेख ने हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शूट किया। हाल ही में शहीर शेख ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ मजेदार तस्वीरें शेयर की, जिसे देखने के बाद उनकी को-स्टार रही एरिका फर्नांडिस ने मजेदार कमेंट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समुद्री लुटेरे जैक स्पैरो से प्रेरित दिखे शहीर शेख

    शहीर शेख ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए शो का एक नया लुक शेयर किया है। जिसमें उनका लुक पूरी तरह से जॉनी डेप के लोकप्रिय किरदार कैप्टन जैक स्पैरो से प्रेरित लग रहा है। जोकि Pirates of the Caribbean फिल्म से है। इन तस्वीरों में वह पूरी तरह से जैक स्पैरो की तरह लग रहे हैं। उन्होंने सफेद शर्ट के साथ जैकेट की तरह ब्लैक वेस्ट कोट पहना है, उनके बाल लम्बे हैं, जिन्हें उन्होंने जैक स्पैरो की तरह ही बांधा हुआ है। अपनी बीयर्ड पर उन्होंने गूथ की चोटी की हुई है और आंखों में काजल लगाया हुआ है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शहीर शेख ने लिखा, 'एक झलक, वो तो है अलबेला से, जोकि कैप्टन जैक स्पैरो से प्रेरित है'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh)

    एरिका फर्नांडिस ने दिया ऐसा जवाब

    जैक स्पैरो बने शहीर शेख का यह लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। उनके इस लुक की तारीफ करते हुए फैंस नहीं थक रहे हैं। लेकिन एरिका फर्नांडिस शहीर शेख के इस लुक को देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। उन्होंने उनकी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत खूब' और साथ ही हंसी वाला इमोजी पोस्ट किया'। आपको बता दें कि शहीर शेख और एरिका फर्नांडिस ने एक साथ सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में काम किया। दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद है। उनके अलावा निर्माता राजन शाही ने भी जैक स्पैरो बने शहीर शेख के इस लुक का खूब मजाक उड़ाया। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, 'ओह तेरी इंग्लिश थू-थू-थू'।

    फैंस को पसंद आ रहा है शहीर शेख का जैक स्पैरो लुक

    शहीर शेख के दोस्त उनके इस लुक का भले हे मजाक बना रहे हों, लेकिन फैंस को कैप्टन जैक स्पैरो बने शहीर शेख का ये लुक बहुत ही पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'मेरे सबसे पसंदीदा अभिनेता ने मेरे फेवरेट किरदार का गैटअप धारण किया है। दूसरे यूजर ने लिखा, 'जो है अलबेला, मस्त नैनो वाला, जिसकी दीवानी है, शहरियंस सारी'। आपको बता दें कि शहीर शेख के अलावा किंशुक वैद्य और अनुज सचदेव इस शो में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। यह शो 14 मार्च से स्टार भारत पर प्रसारित होगा।