Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arjun Bijlani Wife Covid 19 Positive: अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा स्वामी को हुआ कोरोना, पूरा परिवार हुआ क्वारंटाइन

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 05 Oct 2020 07:17 AM (IST)

    Arjun Bijlani Wife Covid 19 Positive अर्जुन ने कहा कि वह और उनका परिवार अगले दो हफ्तों के लिए खुद को अलग-थलग कर रहा है। उन्होंने उन सभी से भी आग्रह किया जो हाल ही में उनके संपर्क में आए थे कि वे अपना परीक्षण करवाएं।

    अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा स्वामी का कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।

    नई दिल्ली, जेएनएनl टेलीविजन अभिनेता अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा स्वामी कोविड -19 पॉजिटिव पाई गई हैl अर्जुन ने यह खबर ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने कहा कि वह और उनका परिवार अगले दो हफ्तों तक क्वारंटाइन में रहेंगे। टेलीविजन अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को सूचित किया कि उनकी पत्नी नेहा स्वामी का कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन ने कहा कि वह और उनका परिवार अगले दो हफ्तों के लिए खुद को अलग-थलग कर रहा है। उन्होंने उन सभी से भी आग्रह किया, जो हाल ही में उनके संपर्क में आए थे कि वे अपना परीक्षण करवाएं। अर्जुन ने ट्विटर पर लिखा, 'अरे दोस्तों, मेरी पत्नी का COVID 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुझे और मेरे परिवार को अगले 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना है। जो भी हमारे संपर्क में आया है, वह अपना परीक्षण करवाएं .. हम स्वस्थ और ठीक हैं और मुझे आशा है कि सभी ऐसे हो होंगे। हमारे लिए प्रार्थना करें।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #lafamili . Love u guys. !!!

    A post shared by Arjun Bijlani (@arjunbijlani) on

    मई में बिल्डिंग निवासी के कोविड -19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अर्जुन के भवन को सील कर दिया गया था। तब उन्होंने बताया था कि वह अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे और उन्होंने क्वारंटाइन की चुनौतियों के बारे में भी बात की थी। अर्जुन ने कहा था, 'मैं अब और अधिक चिंतित हूं क्योंकि घर में मेरा पांच साल का बेटा है लेकिन मैं सकारात्मक सोच रहा हूं और प्रार्थना करता हूं कि यह मेरे परिवार को प्रभावित न करे। पालतू जानवरों के साथ घूमना थोड़ा मुश्किल हो सकता है और मेरे पास एक कुत्ता भी है, जिसे जाहिर तौर पर रोजाना टहलाने जाना पड़ता है, इसलिए यह अब एक बड़ा काम होने जा रहा है।'

    पिछले महीने अर्जुन ने एक साक्षात्कार में बताया था कि काम पर वापस लौटने को लेकर उनकी कुछ दुविधाएं थी। हालांकि उन्होंने र्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने और चलाने की आवश्यकता के बारे में भी बात की थी।