Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TRP Ranking: बिग बॉस, तारक मेहता... नहीं टीआरपी रैंकिंग में, इन पांच शो को सबसे ज्यादा बार देखा गया

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Sun, 29 Nov 2020 09:46 AM (IST)

    TRP Ranking टीवी के पर्दे पर बिग बॉस तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई ऐसे कार्यक्रम हैं जो काफी लोकप्रिय हैं। हालांकि दोनों ही शो टीआरपी शो में अपना स्थान ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिग बॉस होस्ट सलमान खान (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी के पर्दे पर बिग बॉस, तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई ऐसे कार्यक्रम हैं, जो काफी लोकप्रिय हैं। हालांकि, दोनों ही शो टीआरपी शो में अपना स्थान नहीं बना पाए हैं। लेटेस्ट टीआरपी रैंकिंग में फिर से ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य का जलवा बरकरार है और स्टार उत्सव, स्टार प्लस के कार्यक्रम भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। अगर लेटेस्ट वीक की टीआरपी रैंकिंग देखें तो ज़ी टीवी का कार्यक्रम कुंडली भाग्य सबसे ऊपर है, जिसे सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉप-5 में किस-किस को मिला स्थान?

    पहला स्थान तो ज़ी टीवी के कार्यक्रम कुंडली को मिला है जबकि दूसरे स्थान पर स्टार प्लस का कार्यक्रम अनुपमा है। वहीं, तीसरे स्थान पर ज़ी टीवी का कुमकुम भाग्य, चौथे स्थान पर स्टार उत्सव पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम साथ निभाना साथिया है। वहीं, पांचवें स्थान पर इमली नाम के कार्यक्रम ने एंट्री की है, जिसे भी अब काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि, काफी चर्चित कार्यक्रम बिग बॉस इस लिस्ट में अपना स्थान ने बना पाया है।

    शहरी क्षेत्र में कौन है टॉप पर?

    अगर शहरी क्षेत्र की बात करें तो स्टार प्लस का अनुपमा, दूसरे स्थान पर ज़ी टीवी का कुंडली भाग्य, तीसरे स्थान पर ज़ी टीवी का कुमकुम भाग्य है, चौथे स्थान पर स्टार प्लास का इमली और पांचवे स्थान पर स्टार प्लस ये है चाहतें कार्यक्रम है। यानी शहरी क्षेत्र में ज़ी टीवी और स्टार प्लस के कार्यक्रम को काफी पसंद किया जा रहा है।

    ग्रामीण क्षेत्र में कौन है टॉप पर?

    पहले ग्रामीण क्षेत्रों में दंगल चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को पसंद किया जाता था और धार्मिक शो को ग्रामीण दर्शक पसंद करते थे। अब पहले स्थान पर स्टार उत्सव का कार्यक्रम साथ निभाना साथिया, दूसरे पर ज़ी अनमोल का कार्यक्रम कुंडली भाग्य, तीसरे स्थान पर ज़ी टीवी का कार्यक्रम कुंडली भाग्य, चौथे स्थान पर दंगल का रामायण कार्यक्रम और पांचवें स्थान पर स्टार उत्सव का कार्यक्रम ये रिश्ता क्या कहलाता है पसंद किया जा रहा है।