Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tina Datta: शालीन या गौतम नहीं, बल्कि किसी और बिग बॉस कंटेस्टेंट के संग रोमांस करती नजर आईं टीना दत्ता

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sun, 12 Mar 2023 11:29 AM (IST)

    Tina Datta बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद से ही टीना दत्ता ने मीडिया से दूरी बना ली थी। वो ना तो किसी पार्टी में नजर आईं और ना ही इंस्टाग्राम लाइव पर। अब उनकी एक रोमांटिक फोटो वायरल हो रही है। 

    Hero Image
    tina datta jay bhanushali show hum rahe na rahe hum new promo bigg boss 16

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 में अपनी अदाओं का जादू बिखेर चुकी टीना दत्ता के पास पिछले काफी सालों से कोई काम नहीं है। कुछ एक शोज के अलावा वो कहीं नजर नहीं आई। बिग बॉस में भी उनकी चर्चा लव एंगल की वजह से ज्यादा रही। शो में उनका नाम शालीन भनोट से जुड़ा, तो बाहर आकर उनके और गौतम विग के बीच नजदीकियों की खबरें आने लगी। अब उतरन की इच्छा किसी और के ही साथ कोजी होती नजर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीना दत्ता का नया शो

    टीना दत्ता एक बार फिर टीवी पर अपनी धमाकेदार एंट्री करने वाली है। उनका और जय भानुशाली का शो 'हम रहे न रहे हम' सोनी  एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जल्द ही शुरू होने वाला है। इस सीरियल से पहली बार जय और टीना की जोड़ी नजर आने वाली है। इस कपल को पहले कभी स्क्रीन पर एक्सप्लोर नहीं किया गया। ये शो एक फैमिली ड्रामा है और 10 अप्रैल से ऑन एयर होने वाला है।

    जय भानुशाली संग बनेगा जोड़ी

    बीते दिनों दोनों के फैंस ने इन्हें साथ देखने के लिए एक्साइटमेंट जाहिर की थी। शो के प्रोमो से साफ है कि किटू गिडवानी इसमें जय की मां का रोल प्ले कर रही है। ये ही अड़चन भी है, जय और टीना की लव स्टोरी की। प्रोमो में दिखाया गया है कि जय एक अमीर भारतीय परिवार से ताल्लुक रखता है, जो अपनी 'परम्परा' (परंपराओं) का सख्ती से पालन करता है और अपने बच्चों से भी बदलाव से दूर रहने की उम्मीद करता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    10 अप्रैल से ऑनएयर होगा शो

    जब वह खुशमिजाज लड़की से मिलता है जो बसों में सफर करती है और स्ट्रीट फूड का आनंद लेती है, तो जय को उससे प्यार हो जाता है। उसके लिए उसका प्यार 'बरसों से चली आ रही परम्परा' को बदलने का संकेत देता है।  इस बदलाव पर उसकी मां की क्या प्रतिक्रिया होगी, यह वह सवाल है जो इस प्रोमो में सभी को परेशान कर रहा है?