रुपाली गांगुली नहीं थीं 'अनुपमां' के लिए पहली पसंद, इन अभिनेत्रियों ने ठुकराया ऑफर तब जाकर झोली में गिरा किरदार
रुपाली से पहले टीवी की टॉप अभिनेत्रियों के पास ये किरदार गया था लेकिन किसी ना किसी वजह से उन्होंने इसे ठुकरा दिया और ये किरदार गिरा रुपाली की झोली में। आपको बताते हैं कि रुपाली से पहले ये किरदार किन- किन अभिनेत्रियों को ऑफर हुआ था।

नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे पर्दे का सबसे चर्चित धारावाहिक 'अनुपमां' हमेशा टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में बना रहता है। इस धारावाहिक को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला है। खासकर धारावाहिक में लीड कैरेक्टर निभा रहीं रुपाली गांगुली को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रुपाली गांगुली इस किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थीं। रुपाली से पहले टीवी की टॉप अभिनेत्रियों के पास ये किरदार गया था लेकिन किसी ना किसी वजह से उन्होंने इसे ठुकरा दिया और ये किरदार गिरा रुपाली की झोली में। आपको बताते हैं कि रुपाली से पहले ये किरदार किन- किन अभिनेत्रियों को ऑफर हुआ था...
मोना सिंह
'अनुपमां' के निर्माता राजन शाही ने सबसे पहले इस धारावाहिक को 'जस्सी जैसी कोई नहीं' फेम मोना सिंह को ऑफर किया था। लेकिन किन्हीं कारणों वश मोना ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। हालांकि इसके पीछे वजह क्या थी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
View this post on Instagram
श्वेता तिवारी
टेलीविजन की प्रेरणा उर्फ श्वेता तिवारी को भी अनुपमां का किरदार ऑफर हुआ था। लेकिन अपने कुछ पुराने कमिटमेंट्स की वजह से श्वेता ने इस ऑफर को ठुकरा दिया।
View this post on Instagram
जूही परमार
अभिनेत्री जूही परमार इन दिनों जी टीवी के शो 'हमारी वाली गुड न्यूज' में काम कर रही हैं। ये धारावाहिक भी अनुपमां के साथ ही शुरू हुआ था। जूही को एक साथ दोनों धारावाहिक ऑफर हुए लेकिन जूही ने अनुपमां के लिए मना कर हमारी वाली गुड न्यूज को चुना।
View this post on Instagram
गौरी प्रधान
अभिनेत्री गौरी प्रधान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था। गौरी ने अनुपमां के किरदार के लिए स्क्रीन टेस्ट भी दे दिया था। लेकिन मेकर्स को लगा कि गौरी के साथ किरदार में वो बात नहीं बन पाएगी। तो उन्होंने ही गौरी को इस किरदार के लिए मना कर दिया।
View this post on Instagram
साक्षी तंवर
'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कहानी घर घर की' जैसे धारावाहिकों में काम कर प्रचलित हुईं अभिनेत्री साक्षी तंवर भी अनुपमां के किरदार में फिट बैठ सकती थीं। उन्हें भी ये रोल ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने अपने कुछ वेब सीरीज के कमिटमेंट्स की वजह से धारावाहिक के लिए मना कर दिया।
View this post on Instagram
श्वेता साल्वे
अभिनेत्री श्वेता साल्वे को भी अनुपमां का किरदार ऑफर किया गया था। उन्होंने इसके लिए स्क्रीनटेस्ट भी दिया और उन्हें पसंद भी किया गया। लेकिन रिपोर्ट्स के मुतबाकि श्वेता ने इस किरदार के लिए बहुत ज्यादा फीस डिमांड कर दी थी। जिसके चलते मेकर्स ने उन्हें कैंसिल कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।