'तारक मेहता' के 'अय्यर' का छलका दर्द -लोग कहते हैं बबिता जी कैसी हैं, कोई मेरा हाल नहीं पूछता
tarak mehta ka ulta chashma तनुज महाशब्दे ने बताया कि जब भी वह कहीं जाते हैं तो लोग अकसर उनसे यह पूछते हैं कि बबीता जी कैसी हैं लेकिन किसी ने कभी उनसे यह नहीं पूछा कि वो कैसे हैं?

नई दिल्ली, जेएनएन। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक दशक से ज्यादा समय से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। घर-घर में क्या बच्चे क्या बुजुर्ग सभी इसके फैन हैं। इस सीरियल के किरदारों ने दर्शकों के साथ अपनी एक आत्मियता बना ली है। चाहे जेठा ला हो या बापूजी हो लोग इन्हें अपनी फैमिली के सदस्य की तरह मानने लग गए हैं। इस लिस्ट में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तनुज महाशब्दे यानि अय्यर भाई का नाम भी शामिल है। अय्यर शो में एक साइनटिस्ट का रोल प्ले कर रहे हैं जो गोकुल धाम सोसाइटी में रहता है।
अय्यर भाई का दर्द- कोई नहीं पूछता मेरा हाल
इन दिनों तनुज महाशब्दे के इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी जिंदगी से जुड़ी बातों को बताते-बताते रो पड़ते हैं। तनुज महाशब्दे ने इंटरव्यू में बताया कि जब भी वह कहीं जाते हैं तो लोग अकसर उनसे यह पूछते हैं कि बबीता जी कैसी हैं, लेकिन किसी ने कभी उनसे यह नहीं पूछा कि वो कैसे हैं? तनुज महाशब्दे ने इंटरव्यू में अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं मराठी कल्चर से था, लेकिन मुझे तमिल कल्चर में जाना था। इसके लिए मुझे बहुत सी तैयारियां करनी पड़ी थीं। केवल मेरा कलर ही मेरा साथ दे रहा था, बाकि कुछ भी मेरे साथ नहीं था। सब मैंने यहां आकर डेवलप किया है।'
एक्टर अब तक हैं कुंवारे
तनुज महाशब्दे ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा, 'टीवी में लोगों के लिए पोपट लाल की शादी नहीं हुई है, लेकिन मेरी तो रियल लाइफ में भी नहीं हुई है। सारा काम मुझे खुद ही करना पड़ता है।' उन्होंने अपनी पसंद के बारे में बात करते हुए कहा, 'खूबसूरत अगर कुछ होता है तो वह स्वभाव और मन होता है। किसी महिला से या लड़की के मन से आप किस तरह जुड़ते हैं वह मायने रखता है।'
रंग के कारण मिलता था जमराज को रेल
अय्यर ने एक दूसरे इंटरव्यू में बताया कि मुझे अकसर रंग के कारण यमराज का रोल मिलता था। जब तनुज महाशब्दे से पूछा गया कि लोग उन्हें अय्यर भाई कहकर बुलाते हैं तो उन्हें कैसा महसूस होता है? इस पर उन्होंने कहा, 'मैं बस यह कहना चाहता हूं कि लोग हमें देख रहे हैं और हम दिख रहे हैं। जब लोग शो देखना बंद कर देंगे तब आप भी मेरा इंटरव्यू कभी नहीं लेंगे।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।