Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Sharma के शो में इस बार भोजपुरिया तड़का, खेसारी ने की कपिल की टांग खिंचाई

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 08 Apr 2019 11:12 AM (IST)

    कपिल के शो में इस बार भोजपुरी वालों रंग जमाया है। शो में दिनेश लाल यादव निरहुआ खेसारीलाल यादव रानी चटर्जी और आम्रपाली दुबे आई थीं जहाँ भोजपुरी गानों पर जमकर नाच गाना हुआ।

    Kapil Sharma के शो में इस बार भोजपुरिया तड़का, खेसारी ने की कपिल की टांग खिंचाई

    मुंबई l कपिल के शो के फैन सिर्फ बॉलीवुड वाले ही नहीं हैं बल्कि भोजपुरी वाले भी हैं और ऐसा ही हुआ है इस बार जब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में भोजपुरी के दिग्गज सितारे पहुंचे l इस दौरान खेसारी लाल यादव ने कपिल शर्मा की यह कहते हुए खिंचाई की कि मैं भी आपकी तरह बहुत बोलता हूं l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शो की शूटिंग का एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था जहां दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Nirahua),खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) शो के सेट पर जबरदस्त मस्ती करते दिखाई दे रहे हैंl  शो में जमकर मस्ती हो रही है और इसके प्रोमो भी जारी कर दिए गए हैंl 

    सोनी के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर कपिल शर्मा के इस एपिसोड के प्रोमो को अपलोड किया गया है l जहाँ भोजपुरी गानों पर जमकर नाच गाना हुआ।वीडियो में कपिल शर्मा ने खेसारी लाल यादव से जब ये पूछा कि आपका नाम पहले शत्रुघ्न था, इस सवाल के जवाब में खेसारी ने हां कहा और बताया कि ज्यादा बोलने की बीमारी की वजह से उनका नाम खेसारी पड़ है l मुझे भी आपकी तरह बहुत बोलने की बीमारी थी. कहीं भी बोलने लग जाता था, इसलिए लोगों ने मेरा नाम खेसरिया रख दिया l वो में एक दर्शक ने आम्रपाली दुबे के लिए एक गाना गाना भी गाया l गाने में जैसे ही दर्शक ने जैसे ही आम्रपाली के साथ फ्लर्ट किया तो कपिल शर्मा और दिनेश लाल निरहुआ अपनी सीट छोड़कर उठ गए l ये एपिसोड इस हफ़्ते दिखाया जायेया l 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    @dineshlalyadav about #thekapilsharmashow 😃 Full video link in bio 👆👆 __________________________ #kapilsharma #Kapilsharmashow #tkss #kaneet #kapilsharma #tkss2 #bhojpuri

    A post shared by Kapil Sharma FC (@kapilfc) on

    कपिल शर्मा शो पिछले कुछ समय से टी आर पी में लो चल रहा था लेकिन अभी पिछले हफ़्ते ही चौथे नंबर पर आया है l शो का ये सीज़न भी विवादों में रहा है क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान के समर्थन में बयान देने के बाद देश में उनके ख़िलाफ़ हुए विरोध को देखते हुए शो से हटना पड़ा l