Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kapil Sharma Show: कृष्णा के शो छोड़ने पर भड़के सुनील पाल, बोले- बाहर जाकर वहीं C Grade की फिल्में करोगे...

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 12:20 PM (IST)

    The Kapil Sharma Show कृष्णा अभिषेक ने द कपिल शर्मा शो को अलविदा कह दिया है। उनके इस फैसले से अब कॉमेडियन सुनील पाल भड़क गए हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कृष्णा को काफी भला बुरा कहा है।

    Hero Image
    The Kapil Sharma Show: Sunil Pal furious after krushna abhishek

    नई दिल्ली, जेएनएन। कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी पूरी टीम के साथ आपको गुदगुदाने आ रहे हैं। द कपिल शर्मा शो का चौथा सीजन जल्द ही टीवी पर शुरू होने वाला है। इसी बीच ये खबर सामने आई कि सपना का किरदार पेश करने वाले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक इस बार कपिल के शो का हिस्सा नहीं बेनेंगे। कृष्णा ने इस शो को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। इस खबर पर अब कॉमेडियन सुनील पाल ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि वो कृष्णा के इस फैसले से काफी नाराज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील पाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, "मैंने सुना है कि कृष्णा, द कपिल शर्मा शो छोड़ने जा रहे हैं। वे ऐसी चीजें क्यों करते हैं? शो अच्छा चल रहा है, आपको अच्छा काम मिल रहा है और पैसे भी। शो छोड़ने के बाद आप क्या करेंगे? वहीं छोटे मोटे सीरियल? इधर-उधर कुछ बी और सी ग्रेड की फिल्में? पता नहीं इन लोगों को क्या हो जाता है। कपिल शर्मा ने आपको नाम, पॉपुलैरिटी, मंच, पैसा और फैंस दिए उसे ही छोड़ दो। तुम उसे क्या नुकसान पहुंचाओगे? वह हर गुजरते दिन के साथ बड़ा होता जा रहा है, अपार प्रसिद्धि अर्जित कर रहा है। वैसे भी, शुभकामनाएं। जाओ, भाग जाओ और हमें दिखाओ कि तुम क्या करने में सक्षम हो।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sunil Pal Comedian (@sunilpalcomedian)

    शो को छोड़कर जाने को लेकर कृष्णा अभिषेक ने साफ कहा कि, 'कुछ समय के लिए मैंने और कपिल शर्मा की टीम ने एक छोटा ब्रेक लिया है। कपिल शर्मा के साथ मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है क्योंकि वह एक प्यारा इंसान है। अभी मुझे देखना है कि चीजें आगे कैसे काम करती हैं।' बता दें कि इस साल 5 जून को द कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन का आखिरी एपिसोड ऑनएयर हुआ था। अब 10 सितंबर से शो की नई शुरुआत होने वाली है। शो में इसबार कुछ नए चेहरे नजर आने वाले हैं।