The Kapil Sharma Show: अक्षय कुमार और अजय देवगन ने की कपिल शर्मा के साथ मस्ती, देखें वायरल वीडियो
कपिल शर्मा अक्षय कुमार से पूछते है अपना फिल्मों में रॉकेट और रोड रोलर तक चला लिया अब क्या चलाएंगे आप? इसपर अक्षय कुमार कहते है इतने सालों से तेरा शो च ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl द कपिल शर्मा शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया हैl इस वीडियो में कपिल शर्मा के अलावा अक्षय कुमार नजर आ रहे हैंl वहीं शो में अजय देवगन और नोरा फतेही की भी धमाकेदार एंट्री होती हैl द कपिल शर्मा शो इस महीने शुरू होने वाला हैl इसमें अक्षय कुमार और अजय देवगन बतौर मेहमान नजर आएंगेl
शो का हालिया प्रोमो रिलीज कर दिया गया हैl इसमें सभी कलाकार शो में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैंl कपिल शर्मा शो को शानदार ओपनिंग मिल रही हैl इस प्रोमो में अक्षय कुमार और कपिल शर्मा की मस्ती भी देखने लायक हैl
View this post on Instagram
कपिल शर्मा अक्षय कुमार से पूछते है, 'अपना फिल्मों में रॉकेट और रोड रोलर तक चला लिया, अब क्या चलाएंगे आप?' इसपर अक्षय कुमार कहते है, 'इतने सालों से तेरा शो चला रहा हूं, वह क्या है?' इसके अलावा अक्षय कुमार भारती सिंह के साथ डांस भी करते नजर आ रहे हैंl वहीं कपिल शर्मा नोरा फतेही के साथ फ्लर्ट करने का प्रयास करते हैंl जो कि जल्द भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आएंगीl अजय देवगन उन्हें नोरा फतेही से दूर रहने के लिए कहते हैंl प्रोमो के अनुसार द कपिल शर्मा शो का पहला एपिसोड 21 अगस्त से 9:30 बजे रात को प्रसारित होना शुरू होगाl इसके पहले कपिल शर्मा ने अजय देवगन और अक्षय कुमार की तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि दोनों भी शो में नजर आएंगेl द कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा के अलावा कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, भारती सिंह और अर्चना पूरन सिंह नजर आएंगीl वहीं सुमोना चक्रवर्ती अभी तक प्रोमो में नजर नहीं आई हैl
View this post on Instagram
कपिल शर्मा कॉमेडियन हैl वह इसके पहले भी कई शो में बतौर हास्य कलाकार परफॉर्म कर चुके हैl उनकी दमदार परफोर्मेंस उनके फैंस को भी काफी पसंद आती हैl अक्षय कुमार जल्द फिल्म बेल बॉटम में नजर आएंगेl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।