Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kapil Sharma Show: नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की बात सुनकर कपिल शर्मा भी बन गए थे 'बेवकूफ', अब कही ये बात

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 27 Sep 2021 07:16 AM (IST)

    The Kapil Sharma Show नेहा कक्कड़ से बात करते हुए द कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा ने उस बात को याद कर कहा नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया थाl वह और रोहन पोज कर रहे थेl नेहा बेबी बंप दिखा रही थीl

    Hero Image
    कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि नेहा कक्कड़ ने अपने फैंस की तरह उन्हें भी बेवकूफ बना दिया थाl

    नई दिल्ली, जेएनएनl पिछले वर्ष नेहा कक्कड़ की फोटो रिलीज हुई थीl इसमें वह गर्भवती नजर आ रही थीl उनकी फोटो देखकर कई लोग बेवकूफ बन गए थे और इनमें कपिल शर्मा भी शामिल हैl जिन्होंने नेहा कक्कड़ की फोटो पर विश्वास कर लिया कि वह गर्भवती हैl कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि पिछले वर्ष नेहा कक्कड़ ने अपने फैंस की तरह उन्हें भी बेवकूफ बना दिया थाl दरअसल नेहा कक्कड़ ने एक पोस्ट शेयर किया थाl यह पोस्ट उनके गाने 'ख्याल रख्या कर' का थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले वर्ष नेहा ने सभी को बेवकूफ बनाया थाl सभी को लगा था कि वह गर्भवती हैl उन्होंने गायक और पति रोहनप्रीत सिंह के साथ एक फोटो शेयर किया थाl इसमें ऐसा लग रहा था कि वह गर्भवती हैl नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के साथ एक तस्वीर शेयर की थीl इसमें वह बेबी बंप दिखाती नजर आ रही थीl साथ ही उन्होंने लिखा था, 'ख्याल रख्या करl' बाद में पता चला कि यह एक म्यूजिक वीडियो का फोटो हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    नेहा कक्कड़ से बात करते हुए द कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा ने उस बात को याद कर कहा, 'नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया थाl वह और रोहन पोज कर रहे थेl नेहा बेबी बंप दिखा रही थीl साथ ही लिखा था 'ख्याल रख्या करl' मैं बहुत भावुक हो गया थाl मैं उन्हें कई वर्षों से जानता हूंl मैंने पोस्ट पर कमेंट किया, भगवान आपका भला करेंl मैंने नेहा को व्यक्तिगत तौर पर भी मैसेज भेजाl तब उन्होंने बताया, 'भैया यह एक गाने के लिए हैl' इसके बाद नेहा कक्कड़ और अर्चना पूरन सिंह हंसने लगी और कपिल चुप हो गएl

    नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का गाना दिसंबर में रिलीज हुआ थाl यह उनकी शादी के कुछ समय बाद रिलीज हुआ थाl फोटो देखकर सभी को लगा था कि नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट हैl जबकि ऐसा नहीं थाl