Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Sharma ने गौर गोपाल दास से मोहब्बत को लेकर कर दिया ऐसा पर्सनल सवाल, सुनते ही सन्न रह गए गुरु जी?

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 09:19 PM (IST)

    The  Kapil Sharma Show आम तौर पर सेलेब्स इस कपिल के इस शो पर अपनी आने वाली फिल्मों शोज और म्यूजिक के प्रमोशन के लिए आते हैं लेकिन इस बार शो पर बेहद ही खास मेहमान आने वाले हैं।

    Hero Image
    Photo Credit : Kapil Sharma Youtube Video Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा का फेमस कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' बीते काफी सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। इस बार कपिल के शो पर मोटिवेशनल स्पीकर्स और 90 के दशक के सिंगर्स धमाल मचाएंगे। यानी अब आप समझ ही गए होंगे कि इस बार का शो बेहद ही कमाल का होने वाला है। शो में कपिल ने गोपाल दास से ऐसा पर्सनल सवाल पूछ लिया, जिसे सुनकर वो एक पल को हैरान रह गए। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल के शो पर इस बार आ रहे हैं ये मेहमान

    'द कपिल शर्मा शो' पर इस बार 90s के पॉप्युलर सिंगर सुनीता राव, श्वेता शेट्टी, अलताफ रजा, शब्बीर कुमार के साथ मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास बतौर गेस्ट बनकर पहुंचने वाले हैं। शो पर सभी जमकर मस्ती करते नजर आएंगे। वहीं शो पर एक और खास मेहमान आने वाले हैं। ये कोई और नहीं बल्कि पटना के खान सर हैं। खान अपने पढ़ाने के अनोखे अंदाज के लिए जाने जाने हैं। शो के प्रोमो में वीकेंड पर आने वाले एपिसोड की एक झलक दिखाई गई है। ऐसे में भला कपिल इस मौके को हाथ से कैसे जाने देते उन्होंने जमकर सभी से पर्सनल सवाल किए।  

    गोपाल दास से कपिल ने पूछा पर्सनल सवाल

    सामने आए कपिल शर्मा के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कॉमेडियन कपिल गोपाल दास से भी मजाक करने से बाज नहीं आते हैं। कपिल, गोपाल दास से बोलते हैं, 'सर का एक वीडियो देखा जिसमें वह गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड की बात कर रहे थे। गुस्ताखी माफ सर, आपको यह स्टूडेंट होने का एक्सपीरियंस है या कभी मोहब्बत में भी पड़े हैं? इस पर गौर गोपाल दास बोलते हैं, कपिल आज बहुत लिबर्टी ले रहे हैं। इसके बाद सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

    अलताफ रजा संग की जमकर मस्ती

    कपिल शर्मा ने सिंगर अलताफ रजा को भी नहीं छोड़ा। उन्हें देखते ही कपिल ने कहा कि आप इतना चमक रहे हैं कि ऐसा लग रहा है खुद को पानी में भिगोकर रखा और अभी-अभी छिलका उतारा है। ऐसे में भला कपिल रुकने वाले कहां थे। उन्होंने खान सर के कहा, आपके फॉलोअर्स में रवीना टंडन जी भी हैं। इस पर खान सर मुस्कुरा देते हैं। 

    श्वेता शेट्टी अचानक ही शब्बीर को लगाया गले

    इसके बाद कपिल ने सिंगर श्वेता शेट्टी से पूछा क्या अभी आपके पीछे कोई क्रेजी फैन पड़ा है? इस पर वो कहती हैं, 'पहले के फैंस आज के जैसे नहीं थे। वे बहुत डीसेंट और शर्मीले थे। ये बता श्वेता, शब्बीर कुमार को गले लगाते हुए बोलती हैं। श्वेता के गले लगाते ही शब्बीर मुस्कुरा देते हैं। कपिल उनकी भी खिंचाई करते हैं कि जबसे शो शुरू हुआ है शब्बीर भाई के चेहरे पर अब मुस्कुराहट आई है।