Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kapil Sharma Show 4: आज से टीवी पर लौटेगा ‘द कपिल शर्मा शो’, नए सीजन में लगेगा नया तड़का

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2022 02:19 PM (IST)

    The Kapil Sharma Show 4 टीवी का फेमस कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो को दर्शक लंबे समय से मिस कर रहे थे। अब शो नए सीजन के साथ एक बार फिर 10 सितंबर से टीवी पर वापसी कर रहा है।

    Hero Image
    The Kapil Sharma Show 4 starting today on Sony TV, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रहा है। कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह और सुमोना चक्रवर्ती के साथ इस बार शो की टीम में कई नए मेंबर्स भी शामिल हैं, जो कई दिलचस्प किरदारों में नजर आएंगे। द कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन के बंद होने के बाद से ही फैंस शो को मिस कर रहे थे। अब 10 सितंबर से शो टीवी पर लौट रहा है, जिसे लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द कपिल शर्मा शो के नए सीजन के अब तक कुछ वीडियो और फोटो जारी किए गए हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। फैंस को नए सीजन से कॉमेडी के डबल डोज की पूरी उम्मीदें हैं। शो में इस बार गेस्ट के तौर पर अक्षय कुमार, रकुल प्रीत सिंह, हुमा कुरैशी, तमन्ना भाटिया और पीवी सिंधु जैसे सेलेब्स नजर आएंगे।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

    ये नए किरदार हुए शामिल

    द कपिल शर्मा शो का प्रोमो वीडियो जारी करते हुए मेकर्स ने इस बार के नए कैरेक्टर का खुलासा किया था। नए सीजन में कपिल शर्मा कप्पू शर्मा के किरदार में, सुमोना चक्रवर्ती को कपिल की पत्नी बिंदु के रूप में, कीकू शारदा को मोहल्ले की धोबन गुड़िया के रूप में, सृष्टि रोड़े कप्पू की पड़ोसन गजल के रूप में और सिद्धार्थ सागर उस्ताद जी के रूप में नजर आएंगे। इनके अलावा गौरव दुबे, इश्तियाक खान, श्रीकांत मस्की भी नए सीजन में शामिल हैं।  

    कब और कहां देखें कपिल शर्मा शो का नया सीजन

    द कपिल शर्मा शो 10 सितंबर 2022 से हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। शो को सोनी लिव पर लाइव या प्री रिकॉर्डेड वर्जन में भी देखा जा सकता है।

    ये एक्टर्स नहीं आएंगे नजर

    द कपिल शर्मा शो 4 में कई नए चेहरे तो नजर आएंगे लेकिन, कुछ पुराने एक्टर्स दिखाई नहीं देंगे। जिनकी कमी फैंस को खल सकती है। इनमें भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर जैसे कॉमेडियन शामिल हैं।